A
Hindi News चुनाव 2024 तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 तेलंगाना तेलुगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष एल रमन्ना की प्रोफाइल

तेलंगाना तेलुगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष एल रमन्ना की प्रोफाइल

तेलुगूदेश पार्टी तेलंगाना ईकाई के अध्यक्ष लगनदुला रमन्ना का जन्म 4 सितंबर 1961 को करीमनगर जिले के जगतियाल गांव में हुआ था। वे एल रमन्ना के नाम से लोकप्रिय हैं।

L Ramanna- India TV Hindi L Ramanna

तेलुगूदेश पार्टी तेलंगाना ईकाई के अध्यक्ष लगनदुला रमन्ना का जन्म 4 सितंबर 1961 को करीमनगर जिले के जगतियाल गांव में हुआ था। वे एल रमन्ना के नाम से लोकप्रिय हैं। तेलंगाना के विभाजन से पहले एल रमन्ना अविभाजित आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए दो बार चुनकर आए। पहली बार वे 1994 से 1996 तक विधायक रहे। इस दौरान उन्हें मंत्री पद दायित्व भी सौंपा गया। उन्होंने हैंडलूम और टेक्सटाइल्स मंत्रालय का काम संभाला। 2009 में संपन्न विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुए। 

उन्होंने एसकेएनआर डिग्री कॉलेज से बीएससी (1978-81) की पढ़ाई की और एक राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की। 

रमन्ना तेलुगूदेशम पार्टी की तरफ से 11वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे। 1996 के लोकसभा चुनाव में तेलुगूदेशम पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और वे चुनाव जीत गए। वे 1996 से 1998 तक लोकसभा के सदस्य रहे।