A
Hindi News चुनाव 2024 तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए 28 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए 28 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए अपने 28 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi Telangana assembly elections

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए अपने 28 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने शुक्रवार को तेलंगाना के साथ-साथ मध्य प्रदेश और मिजोरम के लिए भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के मुताबिक, सिरपुर से डॉक्टर श्रीनिवासुलु, आसिफाबाद से अजमीरा आत्माराम नाइक और चारमीनार से टी. उमा महेंद्र को टिकट दिया गया है। तेलंगाना के अलावा मध्य प्रदेश के 177 और मिजोरम के 24 उम्मीदवारों की लिस्ट भी भाजपा ने जारी की है।

तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट।

तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट।

आपको बता दें कि तेलंगाना मं चुनावों की अधिसूचना 12 नवंबर को जारी होगी, जबकि 19 नवंबर को नामांकन का आखिरी दिन है। 20 नवंबर को नामांकन की जांच की जाएगी और उम्मीदवार 22 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है और चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।​

आपको बता दें कि सूबे की सत्तारुढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 6 सितंबर को विधानसभा भंग कर चुनावों के लिए रास्ता साफ कर दिया था। माना जा रहा है कि राज्य में टीआरएस को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं।