A
Hindi News चुनाव 2024 तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की

विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की

कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी।

Representational Image | PTI- India TV Hindi Representational Image | PTI

नई दिल्ली: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी की ओर से जारी इस लिस्ट में कुल 13 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले, कांग्रेस ने 12 नवंबर को 65 उम्मीदवारों की पहली सूची और 14 नवंबर को 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। इस तरह कांग्रेस इन चुनावों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा कर चुकी है।

पहली सूची में ही कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष उत्‍तम कुमार रेड्डी को हुजूर नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्‍मीदवार घोषित किया गया था। तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को हराने के मकसद से कांग्रेस ने तेलुगु देशम पार्टी (TDP), तेलंगाना जन समिति (TJS) और भाकपा (CPI) के साथ गठबंधन किया है। राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है।
https://twitter.com/INCSandesh/status/1063662904648577025
चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 12 से 19 नवंबर के बीच नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। दस्तावेजों की जांच के लिए 20 नवंबर की तारीख तय की गई है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है।