A
Hindi News चुनाव 2024 तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 तेलंगाना: राम माधव ने कहा, विपक्षी दलों के महागठबंधन की कवायद बेकार

तेलंगाना: राम माधव ने कहा, विपक्षी दलों के महागठबंधन की कवायद बेकार

भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रस्तावित महागठबंधन को बेकार की कवायद करार देते हुए भाजपा महासचिव राम माधव ने शनिवार को कहा कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस रही है और उसने 315 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

Ram Madhav - India TV Hindi Ram Madhav 

हैदराबाद: भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रस्तावित महागठबंधन को बेकार की कवायद करार देते हुए भाजपा महासचिव राम माधव ने शनिवार को कहा कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस रही है और उसने 315 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। माधव ने कहा कि विपक्षी पार्टियां ‘महागठबंधन’ की योजना बना रही हैं लेकिन उनके पास कोई नेता ऐसा नहीं है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के स्तर पर पहुंच सके। 

राम माधव कहा कि महागठबंधन के लिए कोई झंडा नहीं है और कोई एजेंडा नहीं है। भाजपा नेता राज्य में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के सिलसिले में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा तेलंगाना के लिए तटस्थ पार्टी है और यही सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति का विकल्प बन सकती है।