A
Hindi News चुनाव 2024 त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 Assembly Elections Results Updates: भ्रम, भय और झूठ फैलानेवालों को मतदाताओं ने दिया जवाब, कांग्रेस का कद इतना छोटा कभी नहीं हुआ: पीएम मोदी
Live now

Assembly Elections Results Updates: भ्रम, भय और झूठ फैलानेवालों को मतदाताओं ने दिया जवाब, कांग्रेस का कद इतना छोटा कभी नहीं हुआ: पीएम मोदी

त्रिपुरा में भगवा रंग लाल सलाम पर भारी पड़ा और भाजपा ने राज्य में 25 साल के वाम शासन को उखाड़कर अकेले दम बहुमत हासिल किया। नगालैंड में भाजपा को सरकार में शामिल होने का न्यौता मिला। हालांकि मेघालय में किसी दल को बहुमत नहीं मिला और वहां चुनाव परिणाम त्

Narendra Modi and Rahul Gandhi- India TV Hindi Narendra Modi and Rahul Gandhi

अगरतला/कोहिमा/शिलॉन्ग: आज पूर्वोत्तर के 3 राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का दिन ऐतिहासिक रहा। त्रिपुरा में भगवा रंग लाल सलाम पर भारी पड़ा और भाजपा ने राज्य में 25 साल के वाम शासन को उखाड़कर अकेले दम बहुमत हासिल किया। नगालैंड में भाजपा को सरकार में शामिल होने का न्यौता मिला। हालांकि मेघालय में किसी दल को बहुमत नहीं मिला और वहां चुनाव परिणाम त्रिशंकु विधानसभा के रूप में निकला। त्रिपुरा में पिछले चुनाव में एक भी सीट जीत पाने में नाकाम रही भाजपा ने इस बार आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया। काउंटिंग  शुरू होने के पहले सभी के मन में एक ही सवाल था कि इन 3 राज्यों में किसकी सरकार बनेगी और किसे मायूसी हाथ लगेगी।  त्रिपुरा में लेफ्ट का किला ढह चुका है और BJP इस राज्य में शून्य से शिखर पर पहुंच चुकी है।