A
Hindi News मनोरंजन भोजपुरी आकांक्षा अवस्थी पर लगा 11.5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

आकांक्षा अवस्थी पर लगा 11.5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी, उनके पति विवेक कुमार उर्फ अभिषेक कुमार सिंह चौहान और उनके साथियों पर एक व्यवसायी ने 11.50 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है।

Aakanksha Awasthi- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@AAKANKSHAAWASTHI9 आकांक्षा अवस्थी

मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नाम और बड़े मुनाफे का लालच देकर की गई एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी, उनके पति विवेक कुमार उर्फ अभिषेक कुमार सिंह चौहान और उनके साथियों पर एक व्यवसायी ने 11.50 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। इस मामले में सीमा शुल्क निकासी के व्यवसाय से जुड़े हितेश कांतिलाल अजमेरा (52) ने पंतनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आकांक्षा अवस्थी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ और भारी आर्थिक ताकत वाले लोग बताया। अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी ने अंधेरी में फिल्म स्टूडियो और कलाकारों के ट्रेनिंग सेंटर का दावा किया। स्टूडियो के मालिकाना हक, शोहरत और 200 करोड़ रुपये के ब्याज-मुक्त लोन का लालच देकर उनसे निवेश कराया गया। शिकायत के अनुसार, अभिनेत्री के पति विवेक कुमार ने बिहार के बेतिया इलाके में एक गोदाम में 300 करोड़ रुपये नकद होने की झूठी कहानी सुनाई।

पति संग एक्ट्रेस ने 11.50 करोड़ रुपये का किया घपला

उन्होंने कहा कि कानूनी अड़चनों के कारण पैसा फंसा है और उसे छुड़ाने के लिए निवेश चाहिए। बदले में चार दिन में 200 करोड़ रुपये बिना ब्याज लौटाने का वादा किया गया। इस भरोसे को पुख्ता करने के लिए अभिनेत्री ने खुद पीड़ित को आश्वासन दिया। मार्च से जुलाई 2024 के बीच पीड़ित के 11.50 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए। भरोसा दिलाने के लिए पीड़ित को पटना ले जाया गया और कथित गोदाम से जुड़े दस्तावेज दिखाए गए। बेतिया ले जाने की योजना भी बनाई गई।

कानूनी पचड़े में फंसी आकांक्षा अवस्थी

5 जुलाई 2024 को बेतिया जाते समय विवेक कुमार मिठाई लेने के बहाने कार से उतरे और फिर वापस नहीं आए। बाद में उनका मोबाइल भी बंद हो गया। कुछ दिन तक आरोपी बहाने बनाकर संपर्क में रहे, लेकिन बाद में सभी गायब हो गए। पीड़ित का कहना है कि भारी आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई, जिस वजह से शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई। आखिरकार 28 जनवरी, 2026 को FIR दर्ज की गई। पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और विश्वासघात की धाराओं के आधार पर मामला दर्ज किया है। बैंक लेनदेन, कथित फिल्म स्टूडियो, दिखाए गए दस्तावेजों और सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

ये भी पढे़ं-

सलमान खान संग किया काम, 19 साल की उम्र में बनीं मां, तलाक का झेला दर्द, बेटी करती है ये काम

राजमौली की 'वाराणसी' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा इस दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धूम