A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 26/11 को हुए आतंकी हमले की याद आज भी मुझे कंपा देती है: अनुपम खेर

26/11 को हुए आतंकी हमले की याद आज भी मुझे कंपा देती है: अनुपम खेर

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अभिनीत फिल्म 'होटल मुंबई' हाल ही में रिलीज हुई है।  इसके साथ ही उन्होंने मुंबई अटैक के बारे में कई बातें कही। 

Anupam kher- India TV Hindi Anupam kher

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अभिनीत फिल्म 'होटल मुंबई' हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म साल 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 के भयावह आतंकी हमलों पर आधारित है। इस पर अनुपम खेर का कहना है कि इस तरह की एक परियोजना का हिस्सा बनना उनके लिए आसान नहीं रहा।

फिल्म में अनुपम ताज होटल के हेड शेफ हेमंत ओबेरॉय के किरदार में हैं जिन्होंने उस रात ताज होटल में आतंकी हमलों के दौरान कई लोगों की जान बचाई।

फिल्मों में ढेर सारे किरदारों पर बोले रोहित शेट्टी, कुछ काम करते हैं और कुछ...

खेर ने इस बारे में कहा, "यह किरदार मेरे लिए बेहद मुश्किल और एक ही साथ मेरे दिल के बेहद करीब रहा है। मेरे लिए एक ऐसे इंसान के किरदार को निभाने का अनुभव बेहद गहन रहा जिन्होंने दूसरों की सुरक्षा के लिए अपने डर पर विजय प्राप्त की। इस बात को समझना कि उस दिन होटल के अंदर क्या चल रहा था, आज भी मेरी रीढ़ की हड्डी में सिहरन पैदा कर देती है।"

KBC 11: अमिताभ बच्चन ने छुए सुधा मूर्ति के पैर, 60 हजार लाइब्रेरी और 16 हजार टॉयलेट का करा चुकी हैं निर्माण

एंथनी मारस द्वारा निर्देशित 'होटल मुंबई' पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई है जिसमें देव पटेल अहम किरदार निभा रहे हैं।

Latest Bollywood News