A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड हरियाणा में स्वर्ण जयंती समारोहों में होगी ‘दंगल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

हरियाणा में स्वर्ण जयंती समारोहों में होगी ‘दंगल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

आमिर खान के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ को खूब पसंद किया जा रहा है। यह हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है। अब हरियाणा सरकार राज्य के स्वर्ण जयंती समारोह के हिस्से...

dangal- India TV Hindi dangal

चंडीगढ़: आमिर खान के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दंगल को खूब पसंद किया जा रहा है। यह हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है। अब हरियाणा सरकार राज्य के स्वर्ण जयंती समारोह के हिस्से के रूप में राज्य भर में आमिर की 'दंगल' की विशेष स्क्रीनिंग करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़े:-

खट्टर ने नई दिल्ली में सोमवार शाम आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' देखी। उन्होंने कहा, "राज्य में स्वर्ण जयंती समारोह के तहत राज्य में फिल्मोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा और इसमें पूरे राज्य में 'दंगल' को दिखाया जाएगा।" खट्टर ने कहा कि इस तरह की फिल्मों से केवल पारंपरिक खेलों जैसे कुश्ती को बढ़ावा ही नहीं मिलता बल्कि लोगों को इनसे प्रेरणा मिलती है, खासकर लड़कियों को।

खट्टर ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम 'बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ' अभियान को ध्यान में रखते हुए कहा, "फिल्म में हरियाणा की बेटियों और उनके पिता के संघर्ष को प्रभावी रूप से दिखाया गया है। फिल्म के डायलॉग हरियाणवी में ही बोले गए हैं।"

हरियाणा सरकार ने रविवार को घोषणा की कि फिल्म 'दंगल' राज्य में कर मुक्त होगी। खट्टर ने कहा, "फिल्म को बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम और कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए कर मुक्त किया गया है।"

फिल्म 'दंगल' में आमिर ने हरियाणा के भिवानी जिले के बलाली गांव के राष्ट्रीय स्तर के पहलवान महावीर फोगट की भूमिका निभाई है। यह फिल्म सामाजिक बाधाओं को तोड़ने और फोगट के अपनी बेटियों गीता और बबीता को पुरुष प्रधान कुश्ती के दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के प्रयासों के बारे में है।

Latest Bollywood News