A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘वारिस’ की अंबा का ऐसा रहा अब तक का टेलीविजन सफर

‘वारिस’ की अंबा का ऐसा रहा अब तक का टेलीविजन सफर

आरती सिंह इन दिनों टेलीविजन चैनल एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे लोकप्रिय धारावाहिक 'वारिस' में अपने अंबा के किरदार को लेकर खूब प्रशंसा बटोर रही हैं। आरती के लिए छोटा या बड़ा पर्दा मायने नहीं रखता, उन्हें बस दमदार किरदार निभाना पसंद है।

Aarti Singh- India TV Hindi Aarti Singh

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की जानी मानी अदाकारा आरती सिंह इन दिनों टेलीविजन चैनल एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे लोकप्रिय धारावाहिक 'वारिस' में अपने अंबा के किरदार को लेकर खूब प्रशंसा बटोर रही हैं। आरती के लिए छोटा या बड़ा पर्दा मायने नहीं रखता, उन्हें बस दमदार किरदार निभाना पसंद है। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरती का कहना है कि उन्होंने अपने दम पर सफलता हासिल की है।

इसे भी पढ़े:- अश्मित पटेल ने छोटे पर्दे के सितारों के बारे में कही ये बात

आरती को कलर्स चैनल पर 2010 में आए धारावाहिक 'थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है' के मुग्धा कुलकर्णी और 2011 के धारावाहिक 'परिचय' में निभाए गए सीमा चोपड़ा के किरदार ने घर-घर में प्रसिद्ध कर दिया था।

एक खास बातचीत को दौरान आरती से जब पूछा गया कि डेली सोप 'वारिस' के अंबा के किरदार से जुड़ने की क्या वजह रही तो उन्होंने बताया, "इस धारावाहिक की सबसे खास बात इसका मुद्दा है, जिसने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया। पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित इस धारावाहिक में मैं एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हूं, जो समाज की रूढ़िवादी सोच के कारण अपनी बेटी की बेटे के रूप में परवरिश करती है।"

उन्होंने बताया, "इस धारावाहिक के प्रत्येक दृश्य में मुझे दमदार अभिनय प्रदर्शित करना होता है। एक कलाकार के तौर पर इस धारावाहिक में मैं जो काम कर रही हूं वह मेरे लिए काफी संतुष्टि भरा है। हमेशा से ही मुझे दमदार किरदारों की तलाश रही है, और जब मुझे इस धारावाहिक का प्रस्ताव मिला, तो मैंने इसमें काम करने का इरादा बना लिया।"

अगली स्लाइड में भी पढ़े आरती सिंह का सफर

Latest Bollywood News