A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक बनाकर फंसा AIB, पुलिस ने दर्ज की FIR

पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक बनाकर फंसा AIB, पुलिस ने दर्ज की FIR

AIB एक कॉमेडी ग्रुप है जो ऑनलाइन कॉमेडी के वीडियो साझा करता है।

MODI AIB- India TV Hindi MODI AIB

नई दिल्ली: AIB का नाम आप सबने जरूर सुना होगा। AIB एक कॉमेडी ग्रुप है जो ऑनलाइन कॉमेडी के वीडियो साझा करता है। ये कॉमेडी ग्रुप अक्सर अपने अश्लील जोक्स की वजह से विवादों में भी रह चुका है। हाल ही में AIB ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी एक ऐसा ही मजाकिया ट्वीट शेयर किया है, लेकिन लोगों को ये मजाक रास नही आया, और इसकी जमकर आलोचना की गई। बाद में एआईबी ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। लेकिन ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। शुक्रवार को मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने कॉमेडी ग्रुप एआईबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया, यह एफआईआर पीएम मोदी के अपमान को लेकर दर्ज की गई है।

एआईबी ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह नजर आने वाला एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर बैग उठाए खड़ा है, एक हाथ से वो आदमी मोबाइल चेक करता हुआ नजर आ रहा है, इसके साथ ही एक और तस्वीर साझा की गई है जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर को स्नैचैट के डॉग फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। एआईबी के इस ट्वीट की लोगों ने जमकर आलोचना की। पुलिस ने साइबर सेल को इस मामले की तह तक जाने का आदेश दिया। इसी मामले में अब एआईबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

MODI AIB

एआईबी के इस ट्वीट को मेंशन करते हुए रितेश माहेश्वरी नाम के एक शख्स ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए इस बात की जानकारी दी। रितेश ने ट्वीटर पर लिखा, एआईबी और तन्मय भट्ट पर पीएम मोदी का इस तरह का बेहुदा मजाक बनाने के आरोप में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मुंबई पुलिस ने ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए कहा कि हम इस मामले को साइबर पुलिस स्टेशन को सौंप रहे हैं।

लेकिन तन्मय भट्ट ने एक और ट्वीट करके ऐसी प्रतिक्रिया दी है जिससे लगता है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता न ही उन्हें अपने किए पर अफसोस है। तन्मय ने ट्वीट करते हुए लिखा, हम जोक्स बनाना जारी रखेंगे और अगर जरुरत पड़ी तो इसे डिलीट करना भी। हम और जोक बनाएंगे, जरूरी हुआ तो माफी भी मांगेंगे। हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं?

इससे पहले भी ये ग्रुप लता मंगेशकर और सचिन तेंडुलकर पर बेहुदे वीडियो बनाकर आलोचना झेल चुका है। सचिन और लता के फैंस ने उस वक्त भी इस ग्रुप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी।

यहां पढ़िए, जब एआईबी ने सचिन और लता का उड़ाया था मजाक

पढ़िए, जब एआईबी नॉकआउट केस में करण जौहर को मिला था समन

Latest Bollywood News