A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, कहा- 'खुद के साथ घरवालों को भी अस्पताल पहुंचा दोगे...'

लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, कहा- 'खुद के साथ घरवालों को भी अस्पताल पहुंचा दोगे...'

सरकार देशवासियों से अपील कर रही है कि घरों से बाहर मत निकलें, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।

akshay kumar- India TV Hindi अक्षय कुमार ने लॉकडाउन में भी घर से बाहर निकलने वालों को लगाई फटकार

पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। विभिन्न हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया गया है। कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां लोग सरकार के निर्देशों का उल्लघंन करते दिखाई दे रहे हैं। इस संकट की स्थिति में भी घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर अभिनेता अक्षय कुमार का गुस्सा फूटा है। उन्होंने इंटरनेट पर वीडियो शेयर कर इन लोगों को फटकार लगाई है। 

अक्षय कुमार घर से बाहर निकलने वालों को फटकार लगाते हुए कह रहे हैं, 'हर बार मैं अपने दिल की बात प्यार से बोलता हूं, लेकिन आज इतना गुस्सा आ रहा है कि अगर कुछ गलत शब्द मुंह से निकल जाए तो माफ कर देना। कुछ लोगों का दिमाग हिल गया है क्या? क्या हो गया है लोगों को? किसको लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा है? इसका अर्थ होता है, घर पर रहो। घर के अंदर रहो, परिवार के साथ रहो। सड़क पर तफरी करने निकल मत जाओ। बाहर जाकर बहुत बहादुर बन रहे हो। खुद को अस्पताल जाओगे, मां-बाप और भाई-बहन को भी लेकर जाओगे। कोई नहीं बचेगा अगर ध्यान नहीं रखोगे। मैं हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि दिमाग का इस्तेमाल करो।'

कोरोना वायरस: जिम में एक्सरसाइज कर हेल्थ का ध्यान रख रहे हैं अमिताभ बच्चन, जूही चावला ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'मैं फिल्मों में स्टंट करता हूं, गाड़ियां उड़ाता हूं और बहुत कुछ करता हूं, लेकिन सच कह रहा हूं कि इस समय जान सूखी हुई है। इस बीमारी के सामने पूरी दुनिया की हालत बुरी है। अपने परिवार के हीरो बन सकते हो तुम लोग, सिर्फ घर पर रहो। जब तक सरकार कह रही है, ताकि आपके और परिवार की जान बच सके। कोरोना के खिलाफ जंग छिड़ चुकी है। हमे इसे हराना है। हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है। कोई और जंग होती तो मैं कहता कि वीरों और सैनिको उठो.. लेकिन इस वायरस के लिए मैं कहूंगा कि हाथ धोकर बस घर पर ही बैठो।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest Bollywood News