A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 50 के हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार

50 के हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी , मोहरा , अजनबी , हेरा फेरी , धड़कन , वक्त , नमस्ते लंदन , हे बेबी , भूल भुलैया , जॉली एलएलबी , ओ माई गॉड , एयरलिफ्ट , रुस्तम और हाल ही में रिलीज हुई टॉयलेट: एक प्रेम कथा उनके करियर की तमाम हिट फिल्में हैं।

Akshay-Kumar- India TV Hindi Akshay-Kumar

नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज 50 वर्ष के हो गए। राजीव हरी ओम भाटिया उर्फ अक्षय कुमार का जन्म नौ सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। अक्षय ने वर्ष 1991 में फिल्म सौगन्ध से अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था लेकिन उन्हें पहचान 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी से मिली।

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी , मोहरा , अजनबी , हेरा फेरी , धड़कन , वक्त , नमस्ते लंदन , हे बेबी , भूल भुलैया , जॉली एलएलबी , ओ माई गॉड , एयरलिफ्ट , रुस्तम और हाल ही में रिलीज हुई टॉयलेट: एक प्रेम कथा उनके करियर की तमाम हिट फिल्में हैं।

100 से अधिक फिल्मों में नजर आ चुके अक्षय ने बड़े पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाए हैं। हिंदी फिल्म जगत के कई पुरस्कारों से सम्मानित खिलाड़ी कुमार को वर्ष 2009 में पद्म श्री और इस साल फिल्म रुस्तम के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था। अक्षय वर्ष 2001 में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। उनका एक बेटा आरव और बेटी नितारा है।

Latest Bollywood News