A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आलिया भट्ट हुई शाहरुख के काम की फैन

आलिया भट्ट हुई शाहरुख के काम की फैन

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ चर्चा में छाई हुई हैं। इस फिल्म में वह किंग शाहरुख खान के साथ भी नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ काम करने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।

alia- India TV Hindi alia

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकार आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ चर्चा में छाई हुई हैं। इस फिल्म में वह किंग शाहरुख खान के साथ भी नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ काम करने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। आलिया ने उनके पेशवराना अंदाज की भी प्रशंसा की। आलिया ने कहा, "शाहरुख खान के साथ काम करना बेहद अद्भुत रहा। उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। वह बेहद पेशेवर हैं।"

इसे भी पढ़े:- आलिया ने किया कबूल, बनना चाहती हैं सिद्धार्थ के बच्चों की मां!

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', '2 स्टेट्स' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर प्रशंसा पाने वालीं आलिया, शाहरुख के साथ पहली बार 'डियर जिंदगी' में काम करती हुई नजर आएंगी। आलिया ने कहा, "मैं एक कलाकार के तौर पर उनके काम की प्रशंसक हूं। उनके साथ काम करना शानदार है।"

फिल्म 25 नवंबर को रिलीज की जाएगी। हालांकि फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।

इसके अलावा आलिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शुद्धी' की शूटिंग की शूटिंग के लिए अमेरिका में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं।

Latest Bollywood News