A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Alyque Padamsee death: बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने एड गुरु को किया याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Alyque Padamsee death: बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने एड गुरु को किया याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Alyque Padamsee death: बॉलीवुड सितारों ने एड गुरु एलिक पदमसी को याद किया।

 Alyque Padamsee- India TV Hindi Image Source : TWITTER Alyque Padamsee

Alyque Padamsee death:  रंगमंच और विज्ञापन क्षेत्र में मशहूर रहे एलिक पद्मसी के निधन की खबर आने पर निमरत कौर, फरहान अख्तर, मनीषा कोइराला और बोमन ईरानी जैसे हिदी सिनेमा जगत के शख्सियतों ने सोशल मीडिया के जरिए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। परिवारिक सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह पदमसी का निधन हो गया। वह 90 साल के थे।

उनकी दो पूर्व पत्नियां, और एक पूर्व पार्टनर के अलावा उनकी चार संतानें हैं। अभिनेत्री शाजान पदमसी उनकी पुत्री हैं।

एलिक को रिचर्ड एटेनबरो की ऑस्कर विजेता फिल्म 'गांधी' (1982) में जिन्ना की भूमिका निभाने के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है।

फरहान अख्तर ने कहा, "एलिक पदमसी की आत्मा को शांति मिले। मैं आपको हमेशा याद रखूंगा, सर। परिवार को सांत्वना।"

मनीषा कोइराला ने कहा, "एक मित्र के गुजर जाने से दुखी हूं। एड गुरु और रंगमंच के मास्टर। उन्होंने अपने पीछे कैसी विरासत छोड़ी है! एलिक पदमसी।"

मधुर भंडारकर ने कहा, "एड गुरु एलिक पदमसी के निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ। उन्हें अत्यंत रचनात्मक व यादगार विज्ञापन अभियान और प्रशंसनीय अभिनय के लिए याद किया जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

बोमन ईरानी ने कहा, "एड गुरु और रंगमंच के प्रख्यात व्यक्तित्व एलिक पदमसी के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। उन्होंने मुझे रंगमंच में पहला ब्रेक दिया था। इसी प्रकार मुझसे पहले और बाद अनगिनत लोगों को उन्होंने मौका दिया। स्वच्छंद, अनुपम, अटल। उनके जैसा दूसरा कभी नहीं होगा।"

निमरत कौर ने कहा, "गहरी शोक संवेदना और परिवार के लिए प्रार्थना। प्रिय एलिक पदमसी सर सही मायने में अग्रदूत थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

अरशद वारसी ने कहा, "एलिक पदमसीके बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मुझे उनके एक नाटक में कोरियोग्राफिंग का मौका मिला। उनकी ईमानदारी, मेधा और बुद्धि की तारीफ करता हूं। आपकी कमी हमेशा खलेगी। अलीक की आत्मा को शांति मिले।"

सुभाष घई ने कहा, "एलिक की आत्मा को शांति मिले। आपने अपने चारों ओर की दुनिया को बहुत कुछ दिया। आपने रंगमंच, इसकी कला और कलाकारों को सम्मान दिया। आपकी प्रतिभा से कई रचनात्मक मस्तिष्क प्रेरित हुए। आप सही मायने में सफल रहे। आप हमें हमेशा याद आएंगे।"

आफताब शिवदसानी ने कहा, "रंगमंच और समाज में प्रष्ठित व गुणवान व्यक्तित्व एलिक पदमसी के निधन का दुखद समाचार मिला। सर, आपकी आत्मा को शांति मिले। परिवार को सांत्वना, और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना।"

 

Latest Bollywood News