A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बाल ठाकरे पर बोले अमिताभ बच्चन- आज मैं उनकी वजह से ही ज़िंदा हूं

बाल ठाकरे पर बोले अमिताभ बच्चन- आज मैं उनकी वजह से ही ज़िंदा हूं

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'ठाकरे' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अमिताभ बच्चन को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। इस मौके पर उन्होंने बाल ठाकरे के साथ अपनी दोस्ती की चर्चा की। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे की वजह से ही वह ज़िंदा हैं।

Amitabh Bachchan, Bal Thackeray- India TV Hindi Amitabh Bachchan, Bal Thackeray

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'ठाकरे' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अमिताभ बच्चन को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। इस मौके पर उन्होंने बाल ठाकरे के साथ अपनी दोस्ती की चर्चा की। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे की वजह से ही वह ज़िंदा हैं।

इवेंट में अमिताभ बच्चन ने उस समय को याद किया, जब वह 1983 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कूली' के सेट पर बुरी तरह घायल हो गए थे। वह काफी सीरियस थे। उन्हें जल्द अस्पताल लेकर जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से कोई भी एंबुलेंस सेट पर नहीं था। उस समय बाल ठाकरे, अमिताभ के बचाव में आए और उन्होंने शिव सेना एंबुलेंस दिया।

उन्होंने कहा कि आज वह बाल ठाकरे की वजह से ही ज़िंदा हैं। जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब बालासाहब ने मेरी मदद की थी। अगर वह नहीं होते तो मैं आज ज़िंदा नहीं होता। हम एक-दूसरे के बहुत करीब थे। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।

अमिताभ ने आगे बताया कि बाल ठाकरे, जया बच्चन को अपनी बहू की तरह मानते थे।

'ठाकरे' 24 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में नवाजुद्दीन लीड रोल में हैं, उनकी पत्नी मीनाताई ठाकरे के रोल में अमृता सिंह हैं।

बॉक्स-ऑफिस पर 'ठाकरे' की भिड़ंत कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से होगी।

Also Read:

अक्षय कुमार-करीना कपूर खान की फिल्म 'गुड न्यूज़' टली, इस दिन होगी रिलीज़

अमृता राव को देखते ही कपिल शर्मा ने कहा, 'मेरी शादी PR स्टंट थी'

कंगना रनौत ने कहा- सेट पर कई बार एक्टर्स ने मेरा उत्पीड़न किया है

Latest Bollywood News