A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने 'असहिष्णुता' के मामले पर क्या कहा

अमिताभ बच्चन ने 'असहिष्णुता' के मामले पर क्या कहा

कोलकाता: महानायक अमिताभ बच्चन ने देश में बढ़ती कथित असहिष्णुता एवं हालिया पेरिस आतंकवादी हमले के बाद शनिवार को विभिन्न समुदायों के बीच बेहतर संवाद पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने बहुलतावादी स्वरूप को दिखाने

अमिताभ बच्चन ने...- India TV Hindi अमिताभ बच्चन ने 'असहिष्णुता' के मामले पर क्या कहा

कोलकाता: महानायक अमिताभ बच्चन ने देश में बढ़ती कथित असहिष्णुता एवं हालिया पेरिस आतंकवादी हमले के बाद शनिवार को विभिन्न समुदायों के बीच बेहतर संवाद पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने बहुलतावादी स्वरूप को दिखाने और सांप्रदायिक पूर्वाग्रहों को खत्म करने में सिनेमा की ताकत का भी जिक्र किया।

ये भी पढ़ें- बिग बी ने द. अफ्रीकी फैन से ना मिल पाने पर मांगी माफी

अमिताभ ने भारतीय सिनेमा में पश्चिम बंगाल के योगदान से जुड़ी बातें साझा करने के दौरान कहा कि सिनेमा मनोरंजन जगत में संवाद का सर्वाधिक व्यापक माध्यम है।

महानायक ने यहां शनिवार को 21वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के उद्घाटन पर कहा, "आज की दुनिया में मनोरंजन जगत में फिल्में संवाद का सर्वाधिक व्यापक रूप हैं। आज दुनिया के संदर्भ में हमें एक-दूसरे से अधिक बातचीत करने, एक-दूसरे की सुनने तथा एक-दूसरे को समझने की जरूरत है और सिनेमा इसके लिए सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।"

उन्होंने राष्ट्रगान के रचयिता व नोबेल पुरस्कार विजेता रबिंद्रनाथ टैगोर के छंद का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रगान के बोल 'भारत की विविधता एवं समानता' पर रोशनी डालते हैं।

अमिताभ ने कहा, "ऐसे में जबकि दुनिया में संस्कृति पर जिरह हो रही है और समुदायों के खिलाफ पूर्वाग्रह उमड़-घुमड़ रहे हैं, हम सबके बीच एक बेहतर संवाद की जरूरत है।"

Latest Bollywood News