A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' ने पूरे किए 44 साल, 15 अगस्त के दिन ही हुई थी रिलीज

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' ने पूरे किए 44 साल, 15 अगस्त के दिन ही हुई थी रिलीज

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' को रिलीज हुए पूरे 44 साल हो गए हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी।

44 years of sholay- India TV Hindi 44 years of sholay

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' से जय-वीरु की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। यह क्लासिक फिल्म को रिलीज हुए 44 साल पूरे हो गए हैं। जी हां शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म सालों से लोगों की फेवरेट बनी हुई है। कहानी, कास्ट, डालॉग्स सभी में यह फिल्म उम्दा है।

यह फिल्म जय-वीरु की दोस्ती के साथ ठाकुर बलदेव सिंह के बदले की कहानी है। वह डाकू गब्बर सिंह से अपना बदला लेता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।

रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म शोले की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। फिल्म ने 350 मिलियिन का बिजनेस किया था। उस समय की हिट फिल्म आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है।

Also Read:

Raksha Bandhan Special: अमिताभ बच्चन और अजय देवगन ने कुछ इस अंदाज से फैंस को ट्वीट करके दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस करने जा रही हैं शादी, शेयर की सगाई की तस्वीरें

Latest Bollywood News