A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड राष्ट्रपति के भाषण में अपना नाम सुनकर अभिभूत हुए अमिताभ बच्चन

राष्ट्रपति के भाषण में अपना नाम सुनकर अभिभूत हुए अमिताभ बच्चन

काला सूट पहनकर आए बिग बी को 'पीकू' में बंगाली पिता की भूमिका निभाने के लिए यह सम्मान दिया गया है।

Amitabh Bachchan- India TV Hindi Amitabh Bachchan

नई दिल्लीः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है। बिग बी ने कहा है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण में अपना जिक्र सुनकर वह अभिभूत हो गए। काला सूट पहनकर आए बिग बी को 'पीकू' में बंगाली पिता की भूमिका निभाने के लिए यह सम्मान दिया गया है।

मुखर्जी ने पुरस्कार समारोह में अमिताभ को 'लिविंग लेजेंड' कहा था। अमिताभ ने बुधवार सुबह टि़्वटर पर लिखा, "दिल्ली से राष्ट्रीय पुरस्कार लेकर अब तड़के 3.54 पर लौटा हूं। भारत के राष्ट्रपति ने अपने भाषण में मेरा नाम लिया। इससे बेहद सम्मानित और अभिभूत हूं।"

इसे भी पढ़ेः  अमिताभ के साथ 'नमक हलाल' फिल्म में सहज क्यों नहीं थीं स्मिता पाटिल

पुरस्कार ग्रहण के मौके पर बिग बी के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक, बेटी श्वेता नंदा और बहू ऐश्वर्य राय बच्चन भी थीं। अमिताभ को इससे पहले 'अग्निपथ', 'ब्लैक' और 'पा' के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

 

 

Latest Bollywood News