A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आप की अदालत: अनिल कपूर करने जा रहे थे ये बड़ी गलती, अमिताभ बच्चन ने रोका

आप की अदालत: अनिल कपूर करने जा रहे थे ये बड़ी गलती, अमिताभ बच्चन ने रोका

रजत शर्मा के साथ आज रात 10 बजे जरूर देखिए अनिल कपूर के साथ आप की अदालत सिर्फ इंडिया टीवी पर।

ANIL KAPOOR- India TV Hindi ANIL KAPOOR

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के खास शो आप की अदालत में इस हफ्ते मेहमान बनकर शामिल हुए हैं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर। मिस्टर इंडिया, बेटा, तेजाब, राम लखन जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता अनिल कपूर ने आपकी अदालत में बताया कि एक ऐसा भी वक्त आया था जब उन्होंने फिल्मी पर्दे से ब्रेक लेने को सोच लिया था। लेकिन उस वक्त सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया और कहा, ‘’ऐसी गलती मत करना’’

रजत शर्मा का शो आपकी अदालत इंडिया टीवी पर आज रात 10 बजे आएगा। इस शो में मेहमान बनकर पहुंचे 60 वर्षीय अभिनेता अनिल ने कहा, ‘’मैं हमेशा दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह और कमल हासन को देखता हूं, जो ग्रेट अभिनेता हैं। मैंने अमिताभ को देखा कि उन्होंने खुदा गवाह के बाद 5 साल का ब्रेक लिया। वो न्यूयॉर्क जाकर साधारण जिंदगी जीने लगे। मैं फिल्म ‘मेहरबान’ की शूटिंग के वक्त उनसे वहां मिला था। उस वक्त मैंने अमित जी से कहा, मैं 25 साल तक फिल्मों में काम करके थक चुका हूं मैं भी अब एक ब्रेक लेना चाहता हूं। अमित जी ने मुझसे कहा, कभी ऐसी गलती मत करना। फिल्मों से कभी ब्रेक मत लेना। मैं तुरंत वापस गया और मैंने 2 फिल्में साइन की। तब से मैंने अपने 38 साल के फिल्मी करियर में कभी ब्रेक नहीं लिया।‘’

बेटा के सेट पर माधुरी को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे थे अनिल कपूर

अनिल कपूर से जब पूछा गया कि वो इस उम्र में भी इतने यंग कैसे दिखते हैं, इस पर अनिल कपूर ने हंसते हुए कहा, ‘’मैं 60 साल का हूं, 24 दिसंबर को मैं 61 साल का हो जाऊंगा। इसका सीक्रेट यह है कि मैं हमेशा खुश रहता हूं, सकारात्मक सोचता हूं।

अनिल कपूर ने बाबा रामदेव पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘’मैं अपनी वो जड़ी-बूटी नहीं शेयर करूंगा, जिससे मैं जवान दिखता हूं। मैं बाबा रामदेव की तरह इससे पैसे बनाऊंगा और 20 हजार करोड़ रुपये कमाऊंगा।‘’

आप की अदालत का पूरा एपिसोड आप आज रात 10 बजे और कल सुबह 10 बजे इंडिया टीवी पर देख सकेंगे।

Latest Bollywood News