A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड लॉकडाउन: कविता के जरिए अनुपम खेर ने बयां किया प्रवासी मजदूरों का दर्द, देखें वीडियो

लॉकडाउन: कविता के जरिए अनुपम खेर ने बयां किया प्रवासी मजदूरों का दर्द, देखें वीडियो

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।

anupam kher- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @ANUPAMPKHER अनुपम खेर ने शेयर की कविता

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश जूझ रहा है। इसे फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में प्रवासी मजदूर फंस गए हैं। वो अपने गृहनगर जाने के लिए परेशान हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने एक कविता के जरिए उनके दर्द को बयां किया है। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अनुपम खेर वीडियो में कह रहे हैं, 'हो गया मजबूर इंसान दाने दाने के लिए, चार कंधे भी नहीं अर्थी उठाने के लिए, छोड़कर आए थे पिछड़ा बोल कर जो गांव को, किस कदर मजबूर हैं वो गांव जाने के लिए, वो हमें पानी पिलाने तक को अब राजी नहीं हैं, खून बहाया है हमने जिनके कारखाने के लिए, गर्दिश-ए-दौरान से मेरी थक गई है जिंदगी, मौत बस तू ही बची है आजमाने के लिए।'

एक्टर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है:

"उनका दर्द, उनका दुख, उनकी पीड़ा…।
उनकी पीड़ा को महसूस करने के लिए हमें एक महामारी क्यों लगी ??
हम हमेशा उन्हें महत्व क्यों नहीं देते हैं ??
चलो उन्हें बचाने के लिए एक साथ आओ ..
उन्हें अपने घरों में वापस जाने में मदद करने के लिए एकजुट होने दें !!"

इसके अलावा एक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। 'आज मुझे न्यूयॉर्क से मुंबई आए 2 महीने हो गए।और मैं पिछले 2 महीने से अपने घर में ही हूँ लॉकडाउन की वजह से।पर इन दो महीनों ने मुझे ज़िंदगी के सबसे अहम सबक़ सिखाये... असाधारण समय में साधारण रहना।प्रकृति के सामने हमेशा झुका हुआ रहना।और संयम और दया भाव ही सबसे बड़ी सम्पत्ति है।'

Latest Bollywood News