A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एआर रहमान पर लगा बेटी को 'ज़बरदस्ती' नकाब पहनाने का आरोप, ऐसे दिया जवाब

एआर रहमान पर लगा बेटी को 'ज़बरदस्ती' नकाब पहनाने का आरोप, ऐसे दिया जवाब

एआर रहमान पर अपनी बेटी को नकाब पहनने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया।

AR Rahman replies to trolls for forcing daughter to wear niqab- India TV Hindi AR Rahman replies to trolls for forcing daughter to wear niqab

'स्लमडॉग मिलेनियर' के 10 साल पूरे होने की खुशी में मुंबई में एक इवेंट आयोजित किया गया था। फिल्म के गाने के लिए एकेडमी अवॉर्ड पा चुके एआर रहमान भी इस इवेंट में मौजूद थे। उनकी बेटी खतीजा ने इस मौके पर अपने पापा के लिए स्पीच दिया। स्पीच देते समय उन्होंने साड़ी के साथ अपने मुंह को नकाब से ढक रखा था, जिससे सोशल मीडिया पर रहमान की आलोचना होने लगी।

लोग उन पर आरोप लगाने लगे कि उन्होंने अपनी बेटी को नकाब पहनने के लिए मजबूर किया है। इन आरोपों का जवाब रहमान ने एक फैमिली फोटो शेयर कर के दिया। इस तस्वीर में रहमान के परिवार की महिलाएं थीं, जिनमें सब सलवार कमीज़ में नज़र आ रही थीं, बस उनकी बेटी ने बुर्का पहना था। रहमान ने इस तस्वीर के साथ #freedomtochoose का प्रयोग किया।

खतीजा ने भी फेसबुक पर पोस्ट लिखा साफ किया कि नकाब पहनने का फैसला उनका था। उन्होंने लिखा- ''डैड के साथ मेरे स्टेज पर होने की चर्चा हो रही है, लेकिन मुझे ऐसे रिस्पॉन्स की आशा नहीं थी। हालांकि कुछ ऐसे कमेंट्स किए गए हैं जिनमें कहा गया है कि मेरे डैड ने मुझे ऐसे कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया है।''

''मैं कहना चाहूंगी कि मैं जो कपड़े पहनती हूं या ज़िंदगी में जो करती हूं, उसका मेरा माता-पिता से कोई लेना-देना नहीं है। बुर्का मैं खुद की मर्ज़ी से पहनती हूं।''

Khatija Rahman Facebook Post

Khatija Rahman Facebook Post

Also Read:

करीना कपूर खान ने 'फेवीकॉल' गाना करने से पहले सैफ अली खान से मांगी थी इजाज़त

विंक वीडियो के बाद प्रिया प्रकाश का लिपलॉक वीडियो हुआ वायरल, 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

 

Latest Bollywood News