A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कर्नाटक में 1,600 रुपये तक की टिकट खरीद कर लोगों ने देखी 'बाहुबली 2'

कर्नाटक में 1,600 रुपये तक की टिकट खरीद कर लोगों ने देखी 'बाहुबली 2'

देश भर में शुक्रवार को रिलीज हुई ‘बाहुबली 2 (द कंक्लूजन) ’ देखने के लिए कर्नाटक में दर्शकों में एक टिकट के लिए 1,600 रुपये तक खर्च किए। एसएस राजामौली की इस फिल्म को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह है।

Baahubali - India TV Hindi Baahubali

बेंगलुरु: देश भर में शुक्रवार को रिलीज हुई ‘बाहुबली 2: द कंक्लूजन’ देखने के लिए कर्नाटक में दर्शकों में एक टिकट के लिए 1,600 रुपये तक खर्च किए। एसएस राजामौली की इस फिल्म को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह है।

राज्य के सिनेमाघरों में से करीब 75 प्रतिशत स्क्रीन यही फिल्म दिखा रहे हैं। बेंगलुरु में ही 94 सिंगल स्क्रीन सिनेमा में से 72 पर बाहुबली दिखाई जा रही है। फिल्म कन्नड़ के अलावा तेलुगू, हिन्दी और तमिल भाषाओं में भी रिलीज हुई है। PVR और बुक माई शो जैसे बुकिंग पोर्टल पर भी टिकट के लिए भारी मारामारी है। यहां टिकट की कीमत 600 से लेकर 1,600 रूपये तक है।

वितरकों और सिनेमाघर वालों ने भी अन्य फिल्मों के मुकाबले बाहुबली 2 को ज्यादा तवज्जो दी है। मैसूरू में 45 में से 40 स्क्रीन पर बाहुबली 2 फिल्म दिखाई जा रही है।

Movie Review: भारतीय सिनेमा के इतिहास की मास्टरपीस है 'बाहुबली 2'

Latest Bollywood News