A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पहलाज निहलानी ने जिस फिल्म को दिए थे 48 कट के आदेश, वो फिल्म 8 कट के साथ हुई पास

पहलाज निहलानी ने जिस फिल्म को दिए थे 48 कट के आदेश, वो फिल्म 8 कट के साथ हुई पास

पहलाज निहलानी की अगुवाई वाले सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'ए' प्रमाणपत्र दिया था और इसमें 48 कट का आदेश दिया था।

babumoshai bandookbaaz- India TV Hindi Image Source : PTI babumoshai bandookbaaz

मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' को फिल्म प्रमाणन अपीलीय अधिकरण (एफसीएटी) ने सिर्फ 8 'मामूली एवं खुद स्वीकार किए गए' कट के साथ फिल्म की रिलीज को मंजूरी दे दी है। निर्देशक कुशान नंदी ने यह जानकारी दी। कुशान ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "पहलाज निहलानी द्वारा अंतिम बार रोके जाने के बावजूद एफसीएटी ने आठ स्वैच्छिक व मामूली कट के साथ बाबूमोशाय बंदूकबाज को मंजूरी प्रदान कर दी है। आप 25 अगस्त को इसे देख सकते हैं।"

पहलाज निहलानी की अगुवाई वाले सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'ए' प्रमाणपत्र दिया था और इसमें 48 कट का आदेश दिया था।

निर्देशक ने फिल्म को मंजूर कराने की 'इस लड़ाई' में साथ देने वालों का आभार व्यक्त किया है।

नवाजुद्दीन ने भी ट्वीट में कहा, "छोटे व स्वैच्छिक कट के साथ 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' मंजूरी देने के लिए एफसीएटी का धन्यवाद। फिल्म 25 अगस्त को मूल रूप में देख सकते हैं।"

फिल्म में बिदिता बाग भी प्रमुख भूमिका में हैं।

(​इनपुट- आईएनएस)

Latest Bollywood News