A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Bigg Boss 9: जानिए किन विवादों से चर्चा में आ चुके हैं ये प्रतिभागी

Bigg Boss 9: जानिए किन विवादों से चर्चा में आ चुके हैं ये प्रतिभागी

नई दिल्ली:- कलर्स चैनल के सबसे लोकप्रिय शो 'बिग बॉस 9' का प्रसारण 11 अक्टूबर से  शुरु हो चुका है। गौरतलब है कि  इस बार भी शो को  बॉलीवुड कलाकरी 'दबंग' सलमान खान होस्ट कर रहे

2. दिगंगना सूर्यवंशी:- दिगंगना को आज भारत के लगभग हर घर में जाना जाता है। वह स्टार प्लस के शो 'एक वीर की अरदास... वीरा' से लोगों के बीच लोकप्रिय हुईं थी। इसी सीरियल में उन्हें अपनी सह-अभिनेत्री फर्नाज शेट्टी के साथ हुई लड़ाई के कारण भी जाना जाता है। इनकी कैट फाइट के कारण 'वीरा' की टीम को कई परेशानियां उठानी पड़ी क्योंकि ये दोनों सेट पर अपने सीन अलग-अलग शूट करना चाहती थीं।

Latest Bollywood News