A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए फिल्मी हस्तियों ने लिया क्रिकेट मैच का सहारा

कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए फिल्मी हस्तियों ने लिया क्रिकेट मैच का सहारा

देशभर में कैंसर को लेकर लोगों के बीच काफी जागरूकता बढ़ाई जा रही है। कई फिल्मी हस्तियों ने इस मामले आर्थिक मदद तक की है। हाल ही में अभिनेता रजनीश दुग्गल, जायद खान और साकिब सलीम जैसे फिल्म सितारों ने कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके रोगियों...

zayed- India TV Hindi zayed

मुंबई: पिछले कुछ वक्त से देशभर में कैंसर को लेकर लोगों के बीच काफी जागरूकता बढ़ाई जा रही है। कई फिल्मी हस्तियों ने इस मामले आर्थिक मदद तक की है। हाल ही में अभिनेता रजनीश दुग्गल, जायद खान और साकिब सलीम जैसे फिल्म सितारों ने कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके रोगियों की आर्थिक मदद के लिए एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला है। उन्होंने यह मैच 'इंक क्रिकेट ब्लास्ट 2017' के तहत खेला। रजनीश के निकट परिजन में से भी कोई इस बीमारी से जूझ रहा है।

उन्होंने कहा, "यह एक बड़ी पहल है और मैं हमेशा सामाजिक मुद्दे के लिए तैयार रहता हूं। यह मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरे जीवन में एक व्यक्ति इससे पीड़ित है और कैंसर ऐसा है जिससे मैं हमेशा से किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ हूं। ऐसे में मैं समझता हूं कि मुझे इस मामले में हर वह चीज करनी चाहिए जो मैं कर सकता हूं।"

फिल्म 'फुकरे' के अभिनेता वरुण ने खेल में हिस्सा नहीं लिया लेकिन वह समर्थन देने के लिए वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा, "मेरा सामाजिक कार्यो से हमेशा संबंध रहा है। अगर आप सामाजिक कार्य को खेल से जोड़ दें तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। क्रिकेट भारत में बहुत बड़ा खेल है और इसे सामाजिक कार्य से जोड़ना बहुत अच्छी बात है।" साकिब ने कहा, "यह एक बेहतरीन अभियान है और क्रिकेट भारत में एक धर्म है।"

Latest Bollywood News