A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कास्टिंग काउच के विरोध में कपड़े उतारने वाली एक्ट्रेस के साथ काम करने को तैयार हैं ये बॉलीवुड निर्देशक

कास्टिंग काउच के विरोध में कपड़े उतारने वाली एक्ट्रेस के साथ काम करने को तैयार हैं ये बॉलीवुड निर्देशक

तेलुगू फिल्म उद्योग में मौजूद कास्टिंग काउच के विरोध में रेड्डी ने इस महीने की शुरुआत में तेलुगू फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय के सामने टॉपलेस होकर सनसनी मचा दी थी।

राम गोपाल वर्मा-श्री रेड्डी- India TV Hindi राम गोपाल वर्मा-श्री रेड्डी

मुंबई: फिल्मकार  राम गोपाल वर्मा जिन्हें कास्टिंग काउच के विरोध में उतरी अभिनेत्री श्री रेड्डी का समर्थन करने के कारण अपनी फिल्म 'ऑफिसर' की रिलीज में आंध्र प्रदेश के फिल्म संघों द्वारा रुकावट पैदा करने का सामना करना पड़ सकता है, वह श्रीरेड्डी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। वर्मा ने कहा, "बिल्कुल, अगर उनके लिए कोई उपयुक्त किरदार मिलता है तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगा।" 

फिल्मकार ने अपनी फिल्म के बहिष्कार की सभी आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा, "यह सब सोशल मीडिया गॉसिप है। तेलुगू फिल्म उद्योग के किसी शख्स या किसी संगठन ने नहीं कहा है कि मेरा बहिष्कार किया जाएगा। इसके विपरीत, वे अभिनेत्री द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए समितियां बना रहे हैं।" 

वर्मा ने कहा कि रेड्डी के विरोध ने अपना असर छोड़ा है। उन्होंने कहा, "वे पहले से ही समितियां बनाने की प्रक्रिया में हैं, जिसकी उन्होंने (श्री रेड्डी) मांग की थी। यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए उनमें से एक समिति कैश (यौन उत्पीड़न के खिलाफ समिति) है। 15 दिन पहले उन लोगों ने अभिनेत्री पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन दो दिन बाद हटा लिया और उनसे माफी मांगी।" 

तेलुगू फिल्म उद्योग में मौजूद कास्टिंग काउच के विरोध में रेड्डी ने इस महीने की शुरुआत में तेलुगू फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय के सामने टॉपलेस होकर सनसनी मचा दी थी।

Latest Bollywood News