A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 15 अगस्त की छुट्टी का मिला ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ को जबरदस्त फायदा, 5 दिन की कमाई चौंकाने वाली

15 अगस्त की छुट्टी का मिला ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ को जबरदस्त फायदा, 5 दिन की कमाई चौंकाने वाली

सोमवार को भले ही फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई लेकिन 15 अगस्त की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला।

toilet ek prem katha box office collection- India TV Hindi Image Source : PTI toilet ek prem katha box office collection

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुनाफा कमा रही है। महज 18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़ की औसत कमाई की। लेकिन अच्छे रिव्यू और दर्शकों से तारीफ मिलने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 17.10 करोड़ की कमाई कर ली। तीसरे दिन रविवार को फिल्म की कमाई और बढ़ी और 21 करोड़ का कारोबार करते हुए फिल्म ने तीन दिन के अंदर ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया।

सोमवार को भले ही फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई लेकिन 15 अगस्त की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला। फिल्म ने 15 अगस्त यानी मंगलवार को 20 करोड़ की कमाई कर ली। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 83.45 करोड़ हो गई।

आपको बता दें, पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने ओपनिंग तो अच्छी (15.25 करोड़) की लेकिन सोमवार को रक्षा बंधन की छुट्टी का फायदा फिल्म को नहीं मिला। खराब रिव्यू और फिल्म देख चुके दर्शकों की प्रतिक्रियाओं के बाद फिल्म की कमाई घट गई, और फिल्म ने सोमवार को महज 7 करोड़ का कारोबार ही किया।

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है। यह फिल्म देश में शौचालयों की समस्या पर केंद्रित है।

फिल्म समीक्षा- टॉयलेट: एक प्रेम कथा

जानिए, टॉयलेट एक प्रेम कथा पर लगे कितने कट

Latest Bollywood News