A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'इंदु सरकार' के विरोध में उतरे कांग्रेसी, फूंका मधुर भंडारकर का पुतला

'इंदु सरकार' के विरोध में उतरे कांग्रेसी, फूंका मधुर भंडारकर का पुतला

मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म 'इंदु सरकार' रिलीज से पहले ही खूब विवादों में घिर गई है। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि आपातकाल पर आधारित यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनाई गई है। इसी वजह से पिछले दिनों कांग्रेस नेता इस फिल्म...

madhur- India TV Hindi madhur

लखनऊ: फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म 'इंदु सरकार' रिलीज से पहले ही खूब विवादों में घिर गई है। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि आपातकाल पर आधारित यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनाई गई है। इसी वजह से पिछले दिनों कांग्रेस नेता इस फिल्म का विरोध भी कर चुके हैं। हालांकि दूसरी तरफ मधुर भंडारकर का कहना है कि इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जिस पर आपत्ति जताई जा सके।

लेकिन कांग्रेस का कहना है कि इस फिल्म के जरिए मधुर भंडारकर गांधी और नेहरू परिवार की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को इसी फिल्म के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के पास मधुर भंडारकर का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं का कहना है, "फिल्म के जरिए गांधी और नेहरू परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है। इस फिल्म को रोका जाए।"

अपना विरोध जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मधुर भंडारकर का पुतला फूंका और भंडारकर के विरोध में नारे लगाए। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को रिलीज की अनुमति मिलने से पहले इसे देखने की मांग भी की थी।OMG! करीना कपूर की ऑनस्क्रीन मां अलका कौशल को हुई 2 साल जेल की सजा

Latest Bollywood News