A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘हिज़ाब’ ट्वीट को लेकर ‘दंगल’ गर्ल जायरा ने खेल मंत्री पर साधा निशाना

‘हिज़ाब’ ट्वीट को लेकर ‘दंगल’ गर्ल जायरा ने खेल मंत्री पर साधा निशाना

जायरा वसीम इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। कुछ वक्त पहले ही जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबी मुफ्ती से मुलाकात करने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं। दरअसल हाल ही में खेल मंत्री

zaira- India TV Hindi zaira

नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगाट के बचपन का किरदार पर्दे पर उतारने वालीं चाइल्ड आर्टिस्ट जायरा वसीम इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। कुछ वक्त पहले ही जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबी मुफ्ती से मुलाकात करने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं। दरअसल हाल ही में खेल मंत्री विजय गोयल ने जायरा वसीम की तुलना एक पेंटिंग से की थी, जिसमें एक महिला बुर्का पहने हुए है लेकिन अभिनेत्री ने उनकी इस तुलना को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनको अभद्र चित्रण से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

इसे भी पढ़े:-

गोयल ने एक प्रदर्शनी में लगी एक तस्वीर को पोस्ट किया, जिसमें बुर्का पहनी हुई एक महिला को दिखाया गया है। तस्वीर के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, “यह पेंटिंग जायरा वसीम की तरह की कहानी कहती है। पिंजरा तोड़कर हमारी बेटियां बढ़ने लगी हैं आगे।“

हालांकि उनका ये पोस्ट जायरा को पसंद नहीं आया और उन्होंने लिखा, “विजय गोयल सर, पूरे सम्मान के साथ मैं कहना चाहूंगी कि मैं इससे सहमत नहीं हूं। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप मुझे इस तरह के अभद्र चित्रण से ना जोड़े।“

उन्होंने कहा, “हिजाब सुंदर और आजाद होते हैं।“ जायरा ने कहा, “विजय गोयल सर, इस पेंटिंग में जिस कहानी को चित्रित किया गया है, उसका दूर-दूर तक मेरे से कोई लेना-देना नहीं है।“

गोयल ने तत्काल अपने ट्वीट का बचाव करते हुए लिखा, “आपने गलत समझा। मैंने आपके कार्य की सराहना की और कहा कि बुराई वाले पितृसत्तात्मक विचारों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए।“ उन्होंने साथ ही कहा, “मुझे लगता है कि आप अब तक समझ नहीं पायी हैं। खैर, आपको शुभकामनाएं। मैं आपके कार्य की सराहना करता हूं। आशा है हम जल्द मिलेंगे और बातचीत करेंगे।“

Latest Bollywood News