A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड देवदास से कर्मा तक, दिलीप कुमार की 5 शानदार फिल्में, जो आज भी हैं लाजवाब

देवदास से कर्मा तक, दिलीप कुमार की 5 शानदार फिल्में, जो आज भी हैं लाजवाब

दिलीप कुमार अपनी कालजयी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड की रगों में कायम रहेंगे। इस दिग्गज अभिनेता की कुछ शानदार फिल्मो के बारे में जानिए। 

 दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की 5 शानदार फिल्में, जो आप भी लोग करते हैं पसंद- India TV Hindi Image Source : : @THEDILIPKUMAR  दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की 5 शानदार फिल्में, जो आप भी लोग करते हैं पसंद

दिलीप साहब के इंतकाल से आज बॉलीवुड का एक सुनहरा युग खत्म हो गया। अभिनेता ने आज सुबह 7 बजकर 30  मिनट पर आखिरी सांस ली। दिलीप साहब नहीं है लेकिन उनकी कालजयी फिल्में हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगी। दिलीप साहब ने देवदास, नया दौर, मुगले आजम, राम औऱ श्याम जैसी कई शानदार फिल्मों से बॉलीवुड को नवाजा, इन फिल्मों को आज भी देखें तो अच्छा अनुभव होता है। 

BREAKING: नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन
 
दिलीप कुमार का फिल्मी करियर 1944 में 'ज्वार भाटा' फिल्म से शुरू हुआ, लेकिन 1949 में बनी महबूब खान की फिल्म 'अंदाज' से वह चर्चा में आये। उनकी पहली हिट फिल्म 'जुगनू'  थी। 1947 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉलीवुड में दिलीप कुमार को हिट फिल्मों के स्टार की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। 

1949 में फिल्म 'अंदाज' में दिलीप कुमार ने पहली बार राजकपूर के साथ काम किया। यह फिल्म एक हिट साबित हुई। दीदार(1951) और देवदास(1955) जैसी फिल्मों में गंभीर भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हें ट्रेजेडी किंग कहा जाने लगा। मुगल-ए-आज़म (1960) में उन्होंने मुगल राजकुमार जहांगीर की भूमिका निभाई। 

दिलीप कुमार के निधन से सोशल मीडिया पर शोक की लहर, कई बड़ी हस्तियां दे रही श्रद्धांजलि

Image Source : twitter दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की 5 शानदार फिल्में, जो आज भी हैं लाजवाब

कर्मा
बॉलीवुड में 80 के दशक की सबसे सुपरहिट फिल्मों की बात की जाए तो इसमें 'कर्मा' का नाम भी सामने आता है। इस फिल्म में दिलीप कुमार ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है। फिल्म में 'अनिल कपूर' और 'जैकी श्रॉफ' भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के गीत इतने लोकप्रिय हुए कि आज भी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर हमेशा सुनने को मिल जाते हैं।

क्रांति
ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म 'क्रांति' अभिनेता दिलीप कुमार की कभी ना भूलने वाली फिल्मों में से एक रही है। फिल्म में अभिनेता शशि कपूर, शत्रुघन सिन्हा और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मुख्य भूमिका में हैं। दिलीप साहब की इस फिल्म ने सिनेमा घरों में अपार सफलता हासिल की थी।

Image Source : twitter दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की 5 शानदार फिल्में, जो आज भी हैं लाजवाब

मुगले आजम
बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसे रही हैं जिनके किरदार हमेशा के लिए अमर हो गए हैं। भारतीय सिनेमा की ऐसे ही एक फिल्म रही है 'मुगले आजम'। सन 1960 में आई इस फिल्म में दिलीप कुमार ने राजकुमार सलीम का किरदार निभाया था। फिल्म इतनी हिट रही थी कि आज भी इसकी कहानी के ऊपर गली मोहल्लों में नाटक का मंचन किया जाता है।

Image Source : twitter दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की 5 शानदार फिल्में, जो आज भी हैं लाजवाब

देवदास
भारत की सबसे भावुक कर देने वाले उपन्यास पर बनी फिल्म में से एक है 'देवदास'। यूं तो इसके ऊपर कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन हिंदी सिनेमा में सबसे पहले अभिनेता दिलीप कुमार को लेकर यह फिल्म बनाई गयी थी। सन 1955 में आयी इस फिल्म में दिलीप कुमार के किरदार को आज भी याद किया जाता है।

Image Source : twitter दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की 5 शानदार फिल्में, जो आज भी हैं लाजवाब

राम और श्याम
इस फिल्म में दिलीप जी ने जुड़वाँ भाइयों की भूमिका अदा की थी जिनके नाम राम और श्याम थे। दिलीप कुमार द्वारा इस फिल्म में निभाए शानदार अभिनय को देख दर्शक उनके अभिनय के मुरीद हो गए थे। यह फिल्म कर्मशियल सिनेमा की एक बड़ी फिल्म कही जाती है। इसके बाद कई फिल्में बनी जिसमें जुड़वा किरदार निभाए गए।

Latest Bollywood News