A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दिलजीत दोसांझ अभिनीत "सूरमा" का ट्रेलर 11 जून को होगा रिलीज!

दिलजीत दोसांझ अभिनीत "सूरमा" का ट्रेलर 11 जून को होगा रिलीज!

दिलजीत दोसांझ अभिनीत "सूरमा" प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जीवन यात्रा पर आधारित है। संदीप सिंह की अविश्वसनीय प्रेरणादायक कहानी ने निर्माता को इसे बड़े पर्दे पर लाने के लिए इच्छुक कर दिया था।

<p>सूरमा</p>- India TV Hindi सूरमा

मुंबई: दिलजीत दोसांझ अभिनीत "सूरमा" प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जीवन यात्रा पर आधारित है। इस आगामी बायोपिक का ट्रेलर 11 जून, 2018 को रिलीज होने के लिए तैयार है। संदीप सिंह की अविश्वसनीय प्रेरणादायक कहानी ने निर्माता को इसे बड़े पर्दे पर लाने के लिए इच्छुक कर दिया था।

यह एक कम ज्ञात तथ्य है कि संदीप को दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, जिनकी ड्रैग की स्पीड 145 km/hr है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें "फ्लिकर सिंह" के नाम से जाना जाता है। जीत, हार, जीवन और मृत्यु से संघर्ष करने वाले ड्रैग फ्लिकर की कहानी "सूरमा" के रूप में जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शको से रूबरू होगी। शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

"सूरमा" सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित है। संदीप सिंह के जीवन पर आधारित "सूरमा" 13 जुलाई, 2018 को नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News