A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म का पहला लुक किया शेयर, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का बनेगी हिस्सा

इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म का पहला लुक किया शेयर, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का बनेगी हिस्सा

तस्वीर में इमरान लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी, आखों पर चश्मा गले में सोने की चेन पहने नजर आ रहे हैं।

emraan hashmi harami first look busan film festival 2020- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @TARAN_ADARSH 'हरामी' फिल्म से इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने फिल्म 'हरामी' का पहला लुक साझा किया है। अभिनेता अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक साझा किया, जिसमें वह बिल्कुल नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में इमरान लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी, आखों पर चश्मा गले में सोने की चेन पहने नजर आ रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "हरामी फर्स्ट लुक।" इमरान का नया लुक देख उनके दोस्त एवं प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

अभिनेता सिद्धांत कपूर ने लिखा, "लव इट इम्मी।" एक यूजर ने लिखा, "लव दिस लुक। "

'हरामी' श्याम मदीराजू द्वारा लिखित और निर्देशित एक इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन है। फिल्म को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 में मुख्य प्रतियोगिता खंड (न्यू होराइजन्स) का हिस्सा बनने के लिए भी चुना गया है।

इस खबर के बारे में इमरान ने कहा, "इस प्रोजेक्ट के लिए मुझे श्याम की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई। उन्होंने बारीकी से इसका डिटेल्स दिया था। श्याम और हरामी टीम को ढेरों बधाई, क्योंकि इसे बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2020 में चुना गया है।"

बुसान फिल्म महोत्सव में 7 भारतीय फिल्में

अनंत नारायण महादेवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'बिटरस्वीट' को इस साल बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जीसियोक पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। एक आधिकारिक चयन 'बिटरस्वीट' का इस महोत्सव में अपना वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा और उन सात भारतीय फिल्मों में से एक है जो 21 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले महेत्सव में प्रदर्शित की जाएंगी। चैतन्य तम्हाणे के वेनिस पुरस्कार विजेता 'द डिसिपल', श्याम मदिराजू की इमरान हाशमी अभिनीत 'हरामी', सुमन मुखोपाध्याय की बंगाली फिल्म 'कैप्टिव' में तन्मय धननिया की भूमिका, सनल कुमार ससिधरन की 'अहर', इवान आयर ्र की 'मील पत्थर' और पृथ्वी कोनानुर की कन्नड़ फिल्म 'पिंकी एल्ली?' अन्य वे फिल्में हैं, जो 2020 में प्रतिष्ठित कोरियाई फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी।

किम जीसियोक पुरस्कार को दिवंगत किम जी-जियोक की याद में प्रदान किया जाएगा, जिनका युवा एशियाई निर्देशकों की खोज करने और एशियाई सिनेमा के विकास का समर्थन करने के लिए अपना जीवन समर्पित करने के बाद इस वर्ष निधन हो गया। दो फिल्मों को 10,000 डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा।

 

 

Latest Bollywood News