A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जानी मानी फिल्म और थिएटर कलाकार आशालता का कोरोना से निधन

जानी मानी फिल्म और थिएटर कलाकार आशालता का कोरोना से निधन

प्रख्यात मराठी, हिंदी फिल्मों और रंगमंच की कलाकार आशालता वाबगांवकर का सतारा के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया।

ashalata- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM आशालता

प्रख्यात मराठी, हिंदी फिल्मों और रंगमंच की कलाकार आशालता वाबगांवकर का सतारा के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया। वो चार दिनों तक कोरोनावायरस से लड़ती रही। वो 79 वर्ष की थीं। पिछले सप्ताह एक निजी अस्पताल में भर्ती होने के दौरान वह गंभीर हालत में थी। उनका देहांत मंगलवार की सुबह अस्पताल में हुआ।

आशालता के नाम से मशहूर गोवा में पैदा हुई अभिनेत्री को कोविड-19 का संक्रमण एक टेलीसेरियल की शूटिंग के दौरान हुआ था।

आशालता वाबगांवकर ने 100 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने मराठी फिल्मों में एक्टिंग के साथ गाने भी गाए हैं। आशालता ने बॉलीवुड में फिल्म जंजीर से कदम रखा था। उन्होंने जंजीर में अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था।  यह फिल्म साल 1973 में आई थी। वहीं आशालता वाबगांवकर को बॉलीवुड में असली पहचान बासु चटर्जी की फिल्म अपने पराए से मिली थी। 

Latest Bollywood News