A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड LEAKED: 'मर्सल' के जिस GST वाले डायलॉग पर बवाल मचा है, वो सीन इंटरनेट पर हो रहा है वायरल !

LEAKED: 'मर्सल' के जिस GST वाले डायलॉग पर बवाल मचा है, वो सीन इंटरनेट पर हो रहा है वायरल !

'मर्सल'का जीएसटी वाला सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

MERSAL GST SECENE LEAKED AND STORM IN INTERNET- India TV Hindi Image Source : PTI MERSAL GST SECENE LEAKED AND STORM IN INTERNET

नई दिल्ली: तमिल की सुपरहिट फिल्म 'मर्सल' पर गरमाया विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है। जहां एक तरफ फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है वहीं दूसरी तरफ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। तमिल सुपरस्टार विजय ने इस फिल्म में सरकार द्वारा शुरू किये गए जीएसटी पर एक डायलॉग बोला है जिसकी वजह से यह फिल्म विवादों में घिर गई है। बीजेपी का कहना है कि इस फिल्म में सरकार की नीति को गलत तरीके से पेश किया गया है। वहीं अब इस फिल्म का जीएसटी वाला सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भले ही इस सीन पर राजनीति गरमाई है और बीजेपी के लोग इस सीन का विरोध कर रहे हैं, लेकिन लोगों को यह सीन खूब पसंद आ रहा है। देखिए विजय का यह डायलॉग

बता दें फिल्म के इस सीन पर बीजेपी द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर राहुल गांधी, कमल हासन, रजनीकांत, पी चिदंबरम और डीएमके नेता एम.के.स्टालिन ने इसकी निंदा करते हुए फिल्म को समर्थन दिया है। 

बता दें, मदुरै के एक वकील ने तमिल फिल्म ऐक्टर विजय के खिलाफ फिल्म 'मर्सल' के डायलॉग को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है। मदुरै के अन्ना नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, 'अभिनेता विजय के खिलाफ शिकायत मिली है लेकिन इस पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।'

एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'मर्सल' में विजय गांव के प्रधान, डॉक्टर और एक जादूगर की भूमिका में हैं। 

Latest Bollywood News