A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Birthday Special: शाहरुख खान की फिल्मों के बेस्ट रोमांटिक डायलॉग, जो आज भी है बेहद फेमस

Birthday Special: शाहरुख खान की फिल्मों के बेस्ट रोमांटिक डायलॉग, जो आज भी है बेहद फेमस

शाहरुख खान ने साल 1992 में 'दीवाना' मूवी से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Shahrukh Khan- India TV Hindi शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे

Happy Birthday Shah Rukh Khan:  शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान और किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है। हिंदी सिनेमा में भले ही उनकी पहचान 'डर' फिल्म में विलेन का किरदार निभाकर मिली थी, लेकिन 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्में कर उन्होंने साबित कर दिया कि रोमांस के मामले में कोई उनका सानी नहीं है। SRK ने अपनी फिल्मों में जो डायलॉग बोले हैं, वो आज भी बेहद फेमस हैं। वो 2 नवंबर को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे, आइये इस खास मौके पर उनके कुछ बेहतरीन डायलॉग्स पर नज़र डालते हैं...

फिल्म: कुछ कुछ होता है
डायलॉग: प्यार दोस्ती है, अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उससे कभी प्यार नहीं कर सकता, क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं...

शाहरुख खान फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ आएंगे नजर!

फिल्म: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
डायलॉग: अगर ये तुझे प्यार करती है तो ये पलट कर देखेगी... पलट! पलट!

फिल्म: मोहब्बतें
डायलॉग: मोहब्बत भी जिंदगी की तरह होती है, हर मोड़ आसान नहीं होता, हर मोड़ पर खुशी नहीं होती, पर जब हम जिंदगी का साथ नहीं छोड़ते, फिर मोहब्बत का साथ क्यों छोड़े...

फिल्म: कुछ कुछ होता है
डायलॉग: हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार भी एक ही बार होता है...

फिल्म: ओम शांति ओम
डायलॉग: इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साज़िश की है... 

सलमान खान ने दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ संग शुरू की 'राधे' की शूटिंग

फिल्म: दिल से
डायलॉग: सबसे ज़्यादा पसंद मुझे ये दूरी है, क्योंकि अगर ये दूरी ना हो तो तुम्हारे करीब आने का बहाना ना मिले... 

फिल्म: जब तक है जान
डायलॉग: तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी ज़ुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां, नहीं भूलूंगा मैं, जब तक हैं जान, जब तक है जान...

फिल्म: कल हो ना हो
डायलॉग: प्यार तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता, क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो...

फिल्म: वीर ज़ारा
डायलॉग: अगर कहीं कभी भी कोई दोस्त की ज़रूरत पड़े तो बस इतना याद रखना कि सरहद पार एक ऐसा शख्स है, जो आप के लिए अपनी जान भी दे देगा... 

आमिर खान ने शुरू की 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग, मां ने मुहुर्त पर किया क्लैप


 
फिल्म: बाज़ीगर
डायलॉग: कभी कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है... और हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं...

Latest Bollywood News

Related Video