A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड हेमा मालिनी ने मथुरा में लगाई झाड़ू

हेमा मालिनी ने मथुरा में लगाई झाड़ू

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को यहां झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

hema malini- India TV Hindi hema malini

मथुरा: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को मथुरा के सोंख में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही हेमा ने पीने के स्वच्छ पानी की होम डिलिवरी सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने सोंख में पीने के स्वच्छ पानी की होम डिलिवरी सेवा की शुरुआत की, जहां का भूजल काफी प्रदूषित है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 

इस शहर में छह किलोमीटर दूर स्थित एक कुंए से पानी लाया जाता था, लेकिन अब लोगों को अपने घर पर मामूली कीमत में स्वच्छ जल की आपूर्ति हो सकेगी। 

उन्होंने कहा, "अब हर किसी के लिए आर.ओ पानी उपलब्ध होगा।"

पानी की कीमत 20 पैसे प्रति लीटर और 10 लीटर की बोतल के लिए 2 रुपये रखी गई है। 

इस कार्यक्रम के बाद हेमा मालिनी ने नगर निगम की अध्यक्ष मनीषा गुप्ता के साथ स्वच्छता अधियान के तहत झाड़ू लगाया। इस मौके पर बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली- "मन भी साफ, बाहर भी साफ।"

इसे भी पढ़ें:

Latest Bollywood News