A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड विवादों में छाई ‘शोरगुल’ की रिलीज डेट फिर बढ़ी आगे

विवादों में छाई ‘शोरगुल’ की रिलीज डेट फिर बढ़ी आगे

जिमी शेरगिल और आशुतोष राणा के अभिनय से सजी असहिष्णुता एवं इच्छाओं पर आधारित फिल्म 'शोरगुल' पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं। अब फिल्म की रिलीज डेट को भी एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है।

shor- India TV Hindi shor

मुंबई: जिमी शेरगिल और आशुतोष राणा के अभिनय से सजी असहिष्णुता एवं इच्छाओं पर आधारित फिल्म 'शोरगुल' की रिलीज को एक फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में खबर आई थी कि इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर मुजफ्फरनगर प्रतिबंध कर दिया गया है। अब इसकी रिलीज की तारीख एक सप्ताह और आगे बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म 24 जून की जगह 1 जुलाई को सिनेमाघारों में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़े:- इस डर के कारण 'मुजफ्फरनगर में जिमी की 'शोरगुल' पर लगा प्रतिबंध'

जिमी शेरगिल ने फिल्मों में किरदारों को लेकर कही ये बात

...तो इसलिए ‘उड़ता पंजाब’ से अब नहीं टकराएगी ‘शोरगुल’

फिल्म के निर्माताओं में से एक स्वतंत्र विजय सिंह ने एक बयान में कहा, "हमें अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ाकर एक जुलाई करने के लिए बाध्य किया गया है। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं। कई सिनेमा प्रबंधकों ने इस मामले में अपनी शंकाएं जाहिर की हैं।"

सिंह ने कहा, "हमारे आश्वासनों के बावजूद कई थियेटर चेन्स फिल्म को प्रदर्शित न करने के अपने फैसले पर कायम हैं। पहली बार फिल्म निर्माण के बाद समर्थन न मिलने के कारण हम खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।" निर्माता ने कहा, "फिल्म में आम आदमी के लिए सशक्त संदेश है। हमें उम्मीद है कि प्रस्तावित तारीख पर फिल्म के आसानी से रिलीज होने में हमें जनता का पूरा समर्थन मिलेगा।"

'शोरगुल' की रिलीज की तारीख को पहली बार नहीं खिसकाया गया है। फिल्म पहले 17 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन अभिषेक चौबे की 'उड़ता पंजाब' से टकराव को बचाने के लिए फिल्म की रिलीज की तारीख को 24 जून कर दी गई थी। '24 एफपीएस फिल्म्स प्रोडक्शन्स' के बैनर तले निर्मित फिल्म असहिष्णुता पर आधारित है।

Latest Bollywood News