A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जस्टिस फॉर सुशांत फोरम: सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में शेखर सुमन ने फिर से जांच करने की मांग की

जस्टिस फॉर सुशांत फोरम: सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में शेखर सुमन ने फिर से जांच करने की मांग की

शेखर सुमन ने हैशटैग जस्टिस फॉर सुशांत फोरम नामक एक मंच बनाया है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की गई है।

sushant singh rajput- India TV Hindi Image Source : INSTA/SOCIAL.NONSENSE.MEET, SSR  सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में शेखर सुमन ने फिर से जांच करने की मांग की

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर शेखर सुमन बहुत आश्वस्त नहीं नजर आ रहे हैं। इस कारण उन्होंने मामले की फिर से जांच कराने की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत ने आत्महत्या की है। शेखर सुमन ने गुरुवार को ट्वीट किया, "हम सभी को और अधिक सख्त रुख अपनाना होगा और आत्महत्या की बात सुनकर और पर्दा डालने वाली कहानियां सुनकर पीछे नहीं हटना है। इस बार हम नहीं सुनेंगे। इस बार हम आश्वस्त नहीं होंगे। हैशटैग जस्टिस फॉर सुशांत फोरम।"

उन्होंने एक अलग ट्वीट में लिखा, "यानी यह घोषित किया जा चुका है कि सुशांत सिंह का मामला आम आत्महत्या का मामला है। इसे मत मानो। मुझे संदेह था कि यह होगा। कहानी पहले से निर्धारित थी। यही कारण है कि फोरम और भी अधिक महत्वपूर्ण बन गया है। अनुरोध है कि पुन: जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।"

शेखर सुमन ने हैशटैग जस्टिस फॉर सुशांत फोरम नामक एक मंच बनाया है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की गई है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News