A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड करण जौहर और आसिफ कपाड़िया को लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में आइकॉन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

करण जौहर और आसिफ कपाड़िया को लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में आइकॉन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

करण जौहर को बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई कई फिल्मों के लिए जाना जाता है और आसिफ कपाड़िया को ब्रिटिश गायिका तथा गीतकार एमी वाइनहाउस पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया जा चुका है।

Karan Johar and Asif Kapadia honored with Icon Award at London Indian Film Festival- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: ASIFKAPADIA56/KARANJOHAR करण जौहर और आसिफ कपाड़िया को लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में आइकॉन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित 

विख्यात फिल्मकार करण जौहर और आसिफ कपाड़िया को सिनेमा में योगदान के लिये लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव (एलआईएफएफ) में आइकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पिछले सप्ताह एलआईएफएफ 2021 के समापन समारोह में अन्य हस्तियों समेत जौहर और कपाड़िया को भी यह पुरस्कार दिया गया। 

करण जौहर को बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई कई फिल्मों के लिए जाना जाता है और आसिफ कपाड़िया को ब्रिटिश गायिका तथा गीतकार एमी वाइनहाउस पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया जा चुका है। 

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर-आलिया के साथ दिखेंगे गुजरे जमाने के ये मशहूर सितारे

‘बागरी फॉउंडेशन’ और ‘ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट’ के तत्वावधान में इस साल महोत्सव का आयोजन डिजिटल और भौतिक दोनों रूप में किया गया था। एलआईएफएफ के कार्यकारी और कार्यक्रम निर्देशक कैरी राजिंदर साहनी ने कहा, “मजबूत टीम के कारण हम ऑनलाइन माध्यम से महोत्सव का आयोजन करने में सफल रहे और चुनौतियों के बावजूद सिनेमा दोबारा पर काम कर सके। हम उन सिनेमा को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें नई मार्केटिंग रणनीति अपनाने और दर्शकों को आकर्षित करने में सहयोग दिया।” 

इस साल के महोत्सव में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन और जाह्नवी कपूर को भी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिया गया।  

Latest Bollywood News