A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड करण जौहर कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए आए आगे, प्रधानमंत्री राहत कोष में किया योगदान

करण जौहर कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए आए आगे, प्रधानमंत्री राहत कोष में किया योगदान

कोरोना वायरस से जंग में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज समर्थन कर रहे हैं ताकि इससे जल्द से जल्द बाहर आ सकें। अब करण जौहर ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।

karan johar- India TV Hindi करण जौहर

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है। ऐसे लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आगे आए हैं। अब फिल्ममेकर करण जौहर इस महामारी से जंग में मदद के लिए आगे आए हैं। करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने पीएम केयर फंड, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में योगदान किया है।

धर्मा प्रोडक्शन नो-फॉर-प्रॉफिट जैसै गेट इंडिया फंडर्स, गूंज, जोमाटो फीडिंग इंडिया, इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज़ (IAHV) और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की भी मदद कर रहा है।

धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा है- पिछले एक महीने से भारत इस महामारी को दूर करने के लिए घर में रहने और सुरक्षित रहने के इस निर्णय में एकजुट है। लेकिन इस खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। लॉकडाउन के बढ़ने से यह सभी के लिए कठिन होता जा रहा है, विशेष रूप से उन श्रमिकों और तकनीशियनों के लिए जो अपनी आजीविका के लिए दैनिक मजदूरी पर भरोसा करते हैं। वे ऐसी स्थिति में हैं जिसमें उन्हें स्पष्टता नहीं है कि उनका अगला भोजन कहाँ से आ रहा है ... और यह डरावना हो सकता है ... बहुत डरावना। वे अपनी खुद की कोई गलती के माध्यम से इस स्थिति में नहीं हैं, और हमें विश्वास है कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम जितना संभव हो सके उतना उन्हें मदद करें।

स्टेटमेंट में आगे लिखा है-यही कारण है कि इस लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए सरकार और गैर-सरकारी संगठनों के एक मेजबान द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कारणों को पूरा समर्थन देने के लिए पूरा धर्मा परिवार एक साथ आया है। अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, और इस महामारी के लिए हमारा योगदान है। हम सभी एकजुट होकर COVID से एक साथ लड़ें।

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पर एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-म सब इस में एक साथ हैं और हमें इस पर एक साथ लड़ने की जरूरत है। यह हमारा दायित्व है कि इन कठिन समय के दौरान मदद की आवश्यकता वाले लोगों का समर्थन करें। यही कारण है कि धर्मा परिवार अपने मिशन में इन उल्लेखनीय कारणों का समर्थन करने और लॉकडाउन के दौरान राहत प्रदान करने के लिए एक साथ आए हैं। आइए हम सब मिलकर इससे बाहर आने के लिए कुछ ना कुछ करते हैं।

आपको बता दें कोरोना वायरस से भारत में 14378 लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही 450 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

Latest Bollywood News