A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्तिक आर्यन ने फैन्स से अपील, सही तरीके से नष्ट करें मास्क और ग्लव्स

विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्तिक आर्यन ने फैन्स से अपील, सही तरीके से नष्ट करें मास्क और ग्लव्स

कार्तिक ने फैन्स से गुजारिश की है कि हर नागरिक अपने मास्क और दस्ताने सही तरीके से डिस्पोज करें और उन्हें गैर जिम्मेदाराना तरीके से न फेंके क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है।

kartik aaryan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/KARTIK AARYAN विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्तिक आर्यन ने फैन्स से अपील

कार्तिक आर्यन यूथ एक्टर हैं और युवाओं में खास लोकप्रिय भी हैं। कार्तिक आर्यन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर फैन्स से आग्रह किया है कि वे अपनी डेली लाइफ में ये बदलाव लाए।अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की पहल में कार्तिक शामिल होकर, ''वन विश फॉर अर्थ'' अभियान के लिए आगे आए हैं। कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी इच्छा उन्होंने जाहिर की है और उम्मीद की जा रही है कि उनके फॉलोअर्स इसे पसंद करेंगे। 

कार्तिक ने फैन्स से गुजारिश की है कि हर नागरिक अपने मास्क और दस्ताने सही तरीके से डिस्पोज करें और उन्हें गैर जिम्मेदाराना तरीके से न फेंके क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। वे कहते हैं, “मैं चाहता हूं कि मास्क या दस्ताने या यहां तक कि पीपीई को नष्ट करते समय सभी मनुष्य बेहद सावधान रहें। हम इस महामारी के दौरान शायद एक अरब लोग इसका उपयोग कर रहे हैं, और अगर हमने गैर-जिम्मेदार बने रहें तो ये सबसे ज्यादा हानिकारक साबित हो सकते हैं।”

यह महत्वपूर्ण है कि हाथों को साफ करना और सार्वजनिक रूप से अपने मुंह को ढंकना अनिवार्य है जिसमें सब की भलाई है। अभिनेता ने अपने मजाकिया शब्द के साथ एक हल्के नोट पर वीडियो को समाप्त करते हुए कहा "चलो थोड़ा अतिरिक्त सावधानी बरतते हैं नहीं तो भूमि हम सभी से बदला लेगी, भूमि पेडनेकर नहीं, बल्कि - पृथ्वी अपने तरीके से बदला लेना जानती है।''

दीपिका ने शेयर किया कान्स के ग्रीन रूम से मस्ती भरा वीडियो, कार्तिक आर्यन ने पूछ लिया ये सवाल

कार्तिक आर्यन लॉकडाउन के दौरान घर पर हैं और लगातार फैन्स को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

 

Latest Bollywood News