A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सिर पर भगोना और हाथों में थाली-चम्मच लिए कार्तिक आर्यन ने मनाया 'जनता कर्फ्यू'

सिर पर भगोना और हाथों में थाली-चम्मच लिए कार्तिक आर्यन ने मनाया 'जनता कर्फ्यू'

कार्तिक आर्यन ने इससे पहले कोरोना वायरस पर लोगों को समझाने के लिए एक लंबा सा मोनोलॉग बोला था, वीडियो पीएम मोदी ने भी रीट्वीट किया था।

<p> कार्तिक आर्यन ने...- India TV Hindi  कार्तिक आर्यन ने मनाया 'जनता कर्फ्यू'

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में आई अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में अपने मोनोलॉग संवाद (बिना रुके लंबे समय तक संवाद बोलना) के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वे एक अलग ही अंदाज में 'जनता कर्फ्यू' मनाते नजर आए।

शेयर की गई तस्वीर में आर्यन अपने हाथों में 'थाली, चम्मच' और सर पर 'भगोना' रखे हुए दिखाई दे रहे हैं।

आर्यन ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "यह कोई जादू से कम नहीं है, कि किस तरह से लोग अपने छतों पर एकत्रित होकर 'जनता कर्फ्यू' के दिन एक दूसरे का मनोबल बढ़ा रहे हैं।"

उन्होंने आगे लिखा, "धन्यवाद मोदी जी, जो आपने पूरे देश को इस तरह से एक साथ जोड़ा।"

फोटो शेयर होने के चंद मिनटों बाद ही प्रशंसकों की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई।

एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "याद रखिएगा अगर प्लेट टूटा तो मम्मी से पिटाई पड़ेगी।"

एक अन्य ने लिखा, "मोदी जी ने बताया नहीं कब रुकना है।"

कोरोना वायरस पर कार्तिक आर्यन का मोनोलॉग खूब पसंद किया, पीएम मोदी ने भी इसे रीट्वीट किया है-

अक्षय कुमार-अमिताभ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने 5 बजे ताली बजाकर दिया कोरोना वॉरियर्स को सम्मान

जनता कर्फ्यू वाले दिन कटरीना, अर्जुन और वरुण धवन वीडियो कॉल करके एक-दूसरे से जुड़े

Latest Bollywood News