A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में कार्तिक आर्यन ने की 1 करोड़ की मदद, रैपर बादशाह भी आए सामने

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में कार्तिक आर्यन ने की 1 करोड़ की मदद, रैपर बादशाह भी आए सामने

देश में फैल रहे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई जानी-मानी हस्तियां आर्थिक रूप से मदद कर रही हैं।

kartik aaryan badshah donation- India TV Hindi कार्तिक आर्यन और रैपर बादशा ने की मदद

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन मदद के लिए सामने आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये दान किया हैं। वहीं, सिंगर और रैपर बादशाह ने भी 25 लाख रुपये डोनेट किए हैं। बता दें कि पीएम मोदी की अपील के बाद सलमान खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, ऋतिक रोशन, राजकुमार राव, शिल्पा शेट्टी और कपिल शर्मा सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने आर्थिक रूप से मदद की है। 

कार्तिक आर्यन ने ट्वीट किया, 'ये एक राष्ट्र के रूप में एक साथ खड़े होने का समय है। मैं जो कुछ भी हूं, जो कुछ भी कमाया है, वो सिर्फ भारत के लोगों की वजह से है और हमारे लिए मैं पीएम-केयर फंड में एक करोड़ रुपये दे रहा हूं। मैं सभी देशवासियों से मदद करने की अपील करता हूं।'

वहीं, सिंगर और रैपर बादशाह ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं 25 लाख रुपये पीएम-केयर फंड में डोनेट कर रहा हूं। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में मेरा देश के लिए एक छोटा-सा योगदान है।'

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ये संख्या हजार के पार पहुंच गई है। इसे फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। 

Latest Bollywood News