A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड KBC 12 का रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, आपके पास भी है करोड़पति बनने का मौका

KBC 12 का रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, आपके पास भी है करोड़पति बनने का मौका

सोनी टीवी ने केबीसी 12 का प्रोमो शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं।

Bollywood kbc 12 Registration Starts Tomorrow You Also Have a Chance to Become a Millionaire- India TV Hindi Image Source : TWITTER KBC 12 registration starts tomorrow, you also have a chance to become a millionaire KBC 12 का रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, आपके पास भी है करोड़पति बनने का मौका

मुंबई: टीवी का मशहूर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर से शुरू होने वाला है। इस बार भी शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। केबीसी 12 का रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होने जा रहा है। सोनी टीवी ने इस बात की जानकारी देते हुए वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन एक खूबसूरत कविता सुनाते नजर आ रहे हैं। सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- सपने पे ना रोक लग सकता है ना ही ब्रेक। पूरे कीजिए अपने सपने। केबीसी 12 रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है 9 मई से रात 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर।

अमिताभ जो कविता सुनाई है पहले वो पढ़िए-

मुट्ठी में कुछ सपने लेकर भरकर जेबों में आशाएं
दिल में है अरमान यही कुछ कर जाएं, कुछ कर जाएं

सूरज सा तेज नहीं मुझमें दीपक सा जलता देखोगे

अपनी हद रोशन करने से तुम मुझको कब तक रोकोगे

मैं उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है

बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यु से जीवन खींचा है

मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूं, मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूं

शीशे से कब तक तोड़ोगे, 

मिटने वाला मैं नाम नहीं तुम मुझको कब तक रोकोगे

तुम मुझको कब तक रोकोगे

इस जग में जितने जुल्म नहीं, उतने सहने की ताकत है

दानव के भी शोर में रहकर सच कहने की आदत है

मैं सागर से भी गहरा हूं, तुम कितने कंकड़ फेकोगे

चुन चुनकर आगे बढ़ूंगा मैं तुम मुझको कब तक रोकोगे

झुक झुककर सीधा खड़ा हुआ

अब फिर झुकने का शौक नहीं

अपने ही हाथों रचा स्वयं

तुमसे मिटने का खौफ नहीं

तुम हालातों की भट्टी में जब जब भी मुझको झोंकोगे

तप तपकर सोना बनूंगा मैं, तुम मुझको कब तक रोकोगे

तुम मुझको कब तक रोकोगे

हाल ही में चैनल ने एक प्रोमो पोस्ट किया था। जिसमें अमिताभ बच्चन नजर आ रहे थे। वीडियो में अमिताभ कहते दिख रहे थे-‘हर चीज को ब्रेक लग सकता है। नुक्कड़ की चाय को, चाय पर होने वाली हैलो-हाय को। सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है। ऑफिस वारी चकरी को, आधी रात वाली तफरो को, शॉपिंग मॉल वाले प्यार को, चौराहे के यार को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है, लेकिन एक चीज है जिसे कभी ब्रेक नहीं लग सकता है और वो है सपनों को’। यही इस बार केबीसी की टैग लाइन है- 'हर चीज को ब्रेक लग सकता है, सपनों को नहीं'। 

हाल ही में अमिताभ ने जब बताया कि वो केबीसी के लिए शूटिंग कर रहे हैं तो उनपर कई तरह के आरोप लगे कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके जवाब में अमिताभ ने अपने पोस्ट में सफाई देते हुए कहा कि सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ इसकी शूटिंग की गई है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में कहा, "हां मैंने काम किया है..इससे परेशानी है, तो इसे अपने तक ही सीमित रखें..लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें..जितना संभव हो सके, पर्याप्त मात्रा में सावधानियां बरती गईं..दो दिन के काम को एक ही दिन में निबटा लिया गया..शाम के छह बजे काम शुरू किया गया है और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया है।"

Latest Bollywood News