A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद क्वारंटीन हैं कृति सेनन, पोस्ट शेयर करके दी जानकारी

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद क्वारंटीन हैं कृति सेनन, पोस्ट शेयर करके दी जानकारी

कृति अभी चंडीगढ़ से लौटी हैं, जहां वह अभिनेता राजकुमार राव के साथ अभिषेक जैन की आगामी कॉमेडी फिल्म 'सेकेंड इनिंग्स' की शूटिंग कर रही थीं।

 कृति सेनन- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@KRITISANON  कृति सेनन

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं, मंगलवार शाम को ये जानकारी आई और अब कृति ने बुधवार को अपने कोविड-19 पॉजीटिव होने की पुष्टि की है। एक्ट्रेस फिलहाल क्वारंटीन हैं। कृति ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर बयान जारी किया और फैंस को चिंता न करने के लिए कहा क्योंकि वह 'ठीक महसूस' कर रही हैं।

कृति सेनन ने किया ये पोस्ट

कृति सेनन ने अपने बयान में लिखा है- "मैं सभी को सूचित करना चाहूंगी कि मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि मैं ठीक महसूस कर रही हूं और बीएमसी और मेरे डॉक्टर की सलाह के अनुसार खुद को अलग कर लिया है। इसलिए मैं इस टाइड की सवारी करने जा रही हूं, इससे निकलने जा रही और जल्द ही फिर से काम शुरू करुंगी। तब तक, मैं सभी गर्मजोशी से भरी आपकी प्रार्थनाओं को पढ़ने वाली हूं और जो असर करती हैं। सुरक्षित रहें, महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है।"

हाल ही में चंडीगढ़ से लौटी हैं कृति सेनन

कृति सेनन हाल ही में चंडीगढ़ से लौटी हैं, जहां वह अभिनेता राजकुमार राव के साथ अभिषेक जैन की आगामी कॉमेडी फिल्म 'सेकेंड इनिंग्स' की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म में परेश रावल और डिंपल कपाड़िया भी हैं और यह अगले साल रिलीज होने वाली है।

कृति ने विमान से एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें घोषणा की गई थी कि वह चंडीगढ़ में अपने कार्यक्रम को पूरा करने के बाद घर लौट रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने बेड के साथ तस्वीर शेयर करके भी बताया था कि वो 15 दिन बाद अपने बेड पर वापस आकर खुश हैं।

वरुण धवन, नीतू कपूर और मनीष पॉल भी कोविड पॉजिटिव

हाल ही में वरुण धवन, नीतू कपूर, मनीष पॉल और निर्देशक राज मेहता कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वे चंडीगढ़ में 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रहे थे। अनिल कपूर और कियारा आडवाणी भी फिल्म का हिस्सा हैं, हालांकि वो वायरस से संक्रमित नहीं हैं। 

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद वरुण धवन ने शेयर की अपनी तस्वीर, कही ये बात

वरुण धवन ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के खबर की पुष्टि की है। वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को 'विटामिन' बताते हुए लिखा, "विटामिन फ्रेंडस..तो जैसे कि कोरोना काल में मैं काम पर निकला तो कोविड-19 की चपेट में आ गया।"

उन्होंने आगे लिखा, "प्रोडक्शन के द्वारा सभी सावधानियां बरती गई, लेकिन जिंदगी में कुछ भी निश्चित नहीं है, खासकर कोविड-19 तो बिल्कुल नहीं। इसलिए कृपया अधिक सावधानी बरतें। मेरे ख्याल से मैं और अधिक सावधान रह सकता था। लोग मुझे जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं भेज रहे हैं और इस वक्त मेरा जुनून काफी ज्यादा है। शुक्रिया।"

इनपुट- आईएएनएस

Latest Bollywood News