A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड भाई दूज पर भारतीय सैनिकों को लता मंगेशकर ने दिया खास संदेश

भाई दूज पर भारतीय सैनिकों को लता मंगेशकर ने दिया खास संदेश

स्वर कोकिला-लता मंगेशकर ने भैया दूज पर भारतीय सैनिकों को खास संदेश दिया

lata mangeshkar- India TV Hindi lata mangeshkar

मुंबई: आज भाई दूज है और देशभर में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों को टीका लगाकर मिठाई खिलाती हैं और उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगती हैं। भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने का प्रण लेते हैं। इस पावन मौके पर स्वर कोकिला-लता मंगेशकर ने भारतीय सैनिकों को खास संदेश दिया। कितनी अच्छी बात है न  जो सिपाही सीमा से हमारी रक्षा करते हैं उनसे बेहतर कौन हो सकता है इस त्योहार के लिए। लता मंगेशकर ने फेसबुक पर शुक्रवार की रात को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, "मैं भाई दूज के मौके पर हर भारतीय सैनिक को बधाई देती हूं। मैं भी उनकी बहन जैसी हूं जोकि उनसे प्यार करती है और उनकी इज्जत करती है। मैं चाहती हूं कि हमारे सैनिक खुश रहें और भगवान उन्हें लंबी उम्र दे।"

लता मंगेशकर ने आगे कहा, "भारत एक देश के रूप हमारे सैनिकों की वजह से ही है। उनके बिना हम कुछ नहीं है। मैं सैनिकों से विनती करती हूं कि अगर उन्हें मुझसे कुछ भी चाहिए तो उन्हें सिर्फ मुझे सिर्फ निर्देश देना है, मैं हमेशा तैयार हूं।"

लता मंगेशकर ने भारत के सैनिकों के लिए 'ऐ मेरे वतन के लोगों' जैसे प्रसिद्ध गीत गाया है। जो काफी लोकप्रिय हुआ है। आज भी इस गीत को सुनकर आंखों में आंसू आ जाते हैं। यहां सुनिए ये गाना-

Latest Bollywood News