A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा का निधन, लता मंगेशकर और ए आर रहमान ने किया भावुक पोस्ट

भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा का निधन, लता मंगेशकर और ए आर रहमान ने किया भावुक पोस्ट

भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा का निधन हो गया है।

Ustad Ghulam Mustafa- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ LATA MANGESHKAR Ustad Ghulam Mustafa

भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा का निधन हो गया है। मुस्तफा 89 साल के थे। उस्ताद गुलाम मुस्तफा के निधन पर सिनेमाजगत की जानी मानी हस्तियों लता मंगेशकर और ए आर रहमान ने शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही भावुक पोस्ट लिखकर शास्त्रीय संगीत के इस महान गायक को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। 

उस्ताद गुलाम मुस्तफा का आज मुंबई में निधन हुआ जिसकी जानकारी उनकी बहू नम्रता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी। नम्रता ने अपने पोस्ट में लिखा- 'भारी दिल के साथ आपको ये बताना पड़ रहा है कि कुछ ही मिनट पहले मेरे ससुर, हमारे परिवार के स्तंभ और देश के लीजेंड पद्मा विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।' 

फिल्म 'फुकरे' में बॉबी का रोल निभाने वाले एक्टर ल्यूकस का निधन, फरहान अख्तर सहित सितारों ने दी श्रद्धांजलि

नम्रता के अलावा स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी ट्वीट कर इस महान गायक को श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर ने ट्वीट किया- 'मुझे अभी अभी ये दुखद खबर मिली है कि महान शास्त्रीय गायक गुलाम मुस्तफा खान साहेब इस दुनिया में नहीं रहे। ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ। वो गायक तो अच्छे थे ही पर इंसान भी बहुत अच्छे थे।' 

ए आर रहमान ने ट्वीट किया- 'मेरी महेशा से पसंदीदा टीचर...उम्मीद करता हूं कि आपको दूसरी दुनिया में एक खास जगह मिले।'  गुलाम मुस्तफा को आज मुंबई के सांताक्रुज कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए- खाक किया गया। देखिए उनके अंतिम सफर की तस्वीरें...

Image Source : YOGEN SHAHUstad Ghulam Mustafa residence in Bandra

Image Source : YOGEN SHAHUstad Ghulam Mustafa residence in Bandra

Image Source : YOGEN SHAHUstad Ghulam Mustafa residence in Bandra

 

Latest Bollywood News