A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मंदिरा बेदी को सताई देश की युवा पीढ़ी की चिंता

मंदिरा बेदी को सताई देश की युवा पीढ़ी की चिंता

देश की युवा पीढ़ी पर मंडरा रहे मादक पदार्थो के बुरे प्रभाव के खतरे से मंदिरा बेदी काफी चिंतित हैं। अभिनेत्री-डिजाइनर मंदिरा का कहना है कि अब समय आ गया है कि लोग शिक्षा के जरिए और जानकारी देकर इसके परिणामों से अन्य को परिचित कराएं।

mandira- India TV Hindi mandira

मुंबई: देश की युवा पीढ़ी पर जिस तरह से इन दिनों मादक पदार्थों की ओर आकृषित हो रही हैं वो किसी से छिपा हुआ नहीं है। देश की युवा पीढ़ी पर मंडरा रहे मादक पदार्थो के बुरे प्रभाव के खतरे से मंदिरा बेदी काफी चिंतित हैं। अभिनेत्री-डिजाइनर मंदिरा का कहना है कि अब समय आ गया है कि लोग शिक्षा के जरिए और जानकारी देकर इसके परिणामों से अन्य को परिचित कराएं। नशा मुक्ति दिवस पर 'फेमिना' पत्रिका की ओर से रविवार को आयोजित 'से नो टु ड्रग्स' का हिस्सा बनकर मंदिरा ने इस विषय के बारे में अपने विचार साझा किए।

इसे भी पढ़े:- मंदिरा बेदी से जानिए कैसे एक साड़ी बन सकती है आपके लिए परफेक्ट ड्रेस

मंदिरा ने कहा, "मादक पदार्थो का खतरा व्यापक स्तर पर देश की युवा पीढ़ी को प्रभावित कर रहा है। समाज का सदस्य होने के नाते हम सबको आगे आकर शिक्षा और जानकारी के जरिए सभी को इसके परिणामों से परिचित कराना चाहिए।"

अभिनेत्री ने कहा कि वह इस अवसर को प्राप्त कर काफी गर्व महसूस कर रही हैं और समाज के लिए अपनी ओर से पूरा जोर लगाकर काम करेंगी। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'उड़ता पंजाब' ने देश के युवाओं पर मादक पदार्थो के प्रभाव पर रोशनी डाली है।

'शांति-एक औरत की कहानी' और '24' जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली मंदिरा ने कहा, "मैं मादक पदार्थो का इस्तेमाल करने वाले लोगों को नहीं जानती। जब आप एक साफ सुथरी जिंदगी जीते हैं, तो आपके इर्दगर्द ऐसे लोग नहीं होते। लेकिन, यह एक ऐसी लत है, जो न केवल हानिकारक है बल्कि लोगों के जीवन को बर्बाद कर रही है। यह आपको एक ऐसे अंधेरे गड्ढे में डाल देगा, जहां से वापसी मुश्किल है।" बारिश के बावजूद भी लोग 'से नो टु ड्रग्स' अभियान में शामिल हुए, जिसे देखकर मंदिरा काफी खुश हुईं।

Latest Bollywood News