A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मिलिए उस शख्स से जिसने दी है ‘बाहुबली’ को अपनी दमदार आवाज

मिलिए उस शख्स से जिसने दी है ‘बाहुबली’ को अपनी दमदार आवाज

'बाहुबली:द कन्क्लूजन' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और फिल्म की कमाई आसमान छू रही है।

sharad- India TV Hindi sharad

मुंबई: 'बाहुबली:द कन्क्लूजन' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और फिल्म की कमाई आसमान छू रही है। एस एस राजामौली की यह फिल्म मूल रूप में तेलुगू में बनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं हिंदी में बाहुबली को आवाज देने वाला शख्स कौन है? आज हम आपको उनसे ही मिलाने वाले हैं जिन्होंने बाहुबली को अपनी आवाज दी है।

कई सारी फिल्मों और हिंदी सीरियल्स में नजर आने वाले अभिनेता शरद केलकर ने बाहुबली को अपनी आवाज दी है। शरद का कहना है कि लोग यकीन नहीं करते कि उन्होंने बाहुबली को अपनी आवाज दी है। शरद ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं कई सालों से टीवी में काम कर रहा हूं, लोग अक्सर कहते थे कि आपकी आवाज अच्छी है आप डबिंग क्यों नहीं करते. फिर मैं एक डबिंग कपंनी से जुड़ा जो हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग करती थी, वहां से मैंने डबिंग सीखी, मैं पेशेवर तरीके से डबिंग नहीं कर रहा था, लेकिन वहीं से मैंने डबिंग सीखी थी।‘’

शरद ने बताया कि उन्होंने बाहुबली की दोनों भाग के लिए अपनी आवाज दी है, लेकिन जब मैं लोगों को बताता हूं कि मैंने बाहुबली को अपनी आवाज दी है तो वह चौंक जाते हैं, उन्हें यकीन नहीं होता है। मैं करण जौहर को बहुत पहले से जानता हूं, लेकिन उन्हें भी जब पता चला कि बाहुबली की आवाज मैंने दी है तो वो हैरान रह गए।‘’

sharad

शरद मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। शरद बताते हैं कि एमपी में रहने की वजह से मेरी हिंदी काफी अच्छी है। मैं डबिंग कलाकार नहीं हूं एक अभिनेता हूं इसलिए थोड़ी बहुत दिक्कतें आईं लेकिन मैंने अपना काम कर दिया। शरद ने बताया कि बाहुबली के पहले भाग की डबिंग करने में उन्हें थोड़ा समय लगा था लेकिन दूसरी फिल्म की डबिंग 5 दिनों में पूरी हो गई।

राजामौली के साथ काम करने के बारे में शरद ने बताया, “मैं राजामौली जैसे निर्देशक के साथ काम करने के मौके को नहीं गंवाना चाहता था। राजामौली के साथ काम करना मतलब सपने को सच करने जैसा है। मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं उनका तरीका अनूठा होता है, उनके साथ काम करना मजेदार रहा।‘’

शरद एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट से पहले अभिनेता हैं इसलिए जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बाहुबली में अभिनय करने का मन नहीं हुआ, इस पर शरद ने कहा, ‘’मेरी भी इच्छा थी कि बाहुबली जैसी फिल्म में अभिनय करूं। इन दोनों फिल्मों में तो ऐसा संभव नहीं हो सका लेकिन मैं उम्मीद कर सकता हूं कि राजामौली को मेरा काम पसंद आए और अगली फिल्म में मुझे काम करने का मौका मिल जाए।‘’

यहां पढ़िए बाहुबली 2 का रिव्यू

Latest Bollywood News