A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मध्य प्रदेश के सिनेमाघर में चला ‘पद्मावती’ का ट्रेलर, पहुंच गई करणी सेना, उसके बाद क्या हुआ पढ़िए...

मध्य प्रदेश के सिनेमाघर में चला ‘पद्मावती’ का ट्रेलर, पहुंच गई करणी सेना, उसके बाद क्या हुआ पढ़िए...

मध्य प्रदेश के सिनेमाहॉल में फिल्म शुरू होने से पहले 'पद्मावती' का ट्रेलर चलाया गया था, तभी वहां करणी सेना पहुंच गई।

PADMAVATI- India TV Hindi Image Source : PTI PADMAVATI

भोपाल: फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की रिलीज होने से पहले ही विवादो में घिरी फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रविवार रात को मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ कस्बे के एक सिनेमाघर में दिखाये जाने से आक्रोशित करणी सेना के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।

अंजड़ की वीरेंद्र टॉकीज के संचालक धर्मेंद्र जैन ने आज बताया कि सेटेलाइट द्वारा एक फिल्म के प्रदर्शन के दौरान बीच में 'पद्मावती' फिल्म का ट्रेलर दिखा दिये जाने के चलते करणी सेना के लोगों ने सिनेमा गृह में पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने बताया कि हंगामा करने वालों में आसपास के गांव के लोग भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने एक ट्यूबलाइट भी तोड़ दी।

जैन ने बताया कि वह व्यवस्था कर रहे हैं फिलहाल किसी भी फिल्म के प्रदर्शन के दौरान आने वाली फिल्म पद्मावती ट्रेलर न दिखाया जाए। नगर निरीक्षक आरआर चौहान ने बताया कि करणी सेना ने एक माह पूर्व अंजड़ के तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन अथवा उसके ट्रेलर के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सिनेमा गृह में हंगामा किया लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंच जाने पर स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण में कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सिनेमा गृह संचालक को हिदायत दी गई है कि जब तक फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं मिल जाती है। तब तक उस से जुड़े किसी भी अंश का प्रदर्शन न होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।

Latest Bollywood News